11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : बागबेड़ा जलापूर्ति का जायजा लेने आज आयेगी वर्ल्ड बैंक की टीम

जमशेदपुर : वर्ल्ड बैंक की तीन सदस्यीय टीम शनिवार को जमशेदपुर आयेगी. टीम 15 एवं 16 दिसंबर को बागबेड़ा के गिद्दी झोपड़ी का दौरा कर योजना का जायजा लेगी. साथ ही गिद्दी झोपड़ी के माझी बाबा सुखराम किस्कू की योजना के विरोध में शिकायत की जांच करेगी तथा ग्रामीणों से भी बात करेगी. दो दिनों […]

जमशेदपुर : वर्ल्ड बैंक की तीन सदस्यीय टीम शनिवार को जमशेदपुर आयेगी. टीम 15 एवं 16 दिसंबर को बागबेड़ा के गिद्दी झोपड़ी का दौरा कर योजना का जायजा लेगी. साथ ही गिद्दी झोपड़ी के माझी बाबा सुखराम किस्कू की योजना के विरोध में शिकायत की जांच करेगी तथा ग्रामीणों से भी बात करेगी.
दो दिनों तक भ्रमण अौर स्थानीय लोगों के साथ बैठक करने के बाद 17 दिसंबर को टीम उपायुक्त अमित कुमार से मिलेगी. टीम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा योजना को लेकर तैयारी की गयी है.
स्टेशन चाैक पर धरना आज. जलापूर्ति याेजना काे जल्द पूरा करने की मांग काे लेकर जन संघर्ष समिति के बैनर तले शनिवार काे स्टेशन चाैक पर 10 बजे से धरना दिया जायेगा. बागबेड़ा और छोटा गोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना जब तक पूरी नहीं हो जाती है, तब तक आंदाेलन जारी रहेगा.
योजना की प्रगति रिपोर्ट सौंपी. वर्ल्ड बैंक की टीम के साथ शुक्रवार को दिल्ली में हुई बैठक में झारखंड के नीर निर्मल परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमित कुमार ने सरकार की अोर से बागबेड़ा जलापूर्ति योजना की प्रगति रिपोर्ट वर्ल्ड बैंक की टीम को सौंप दी. बागबेड़ा जलापूर्ति के लिए दिल्ली पदयात्रा.
बागबेड़ा महानगर विकास समिति द्वारा बागबेड़ा जलापूर्ति याेजना के जल्द पूरा करने के लिए दिल्ली पदयात्रा करने का फैसला किया है. इसके लिए कमेटी का गठन किया गया. इसके लिए महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋतु सिंह व साधना मिश्रा ने महिलाओं की टीम का गठन शुरू कर दिया है.
जमशेदपुर : जलापूर्ति योजना के समर्थन में मानव शृंखला बनायेंगे
जमशेदपुर : बागबेड़ा जलापूर्ति याेजना काे जल्द पूरा करने, उसमें आ रही बाधाओं को दूर करने आैर वर्ल्ड बैंक की टीम काे इससे अवगत कराने के लिए शनिवार काे बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधि स्टेशन चाैक से बागबेड़ा तक मानव शृंखला बनायेंगे.
बागबेड़ा जलापूर्ति योजना की उपयोगिता के समर्थन में शुक्रवार काे पश्चिम बागबेड़ा पंचायत में सभा का आयोजन कर पंचायत प्रतिनिधियों ने ने मानव शृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया.
मानव शृंखला काे घाघीडीह संपूर्ण विकास समिति, युवा क्रांति संघ सहित कई सामाजिक संस्था समर्थन कर रहे है. पोटका की विधायक मेनका सरदार ने भी मानव शृंखला कार्यक्रम में शामिल हाेने पर सहमति जतायी है.
शुक्रवार को बागबेड़ा पोस्तोनगर, रामनगर, गांधीनगर, बड़ौदा घाट, बागबेड़ा नया बस्ती, बाबाकुट्टी, कीताडीह ग्वाला बस्ती, गाड़ीवान पट्टी सहित कई बस्तियों में जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर मानव शृंखला में शामिल होने का आह्वान किया गया.
सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि वर्ल्ड बैंक की टीम के पदाधिकारियों से मिलकर रेलवे की 13 बस्तियों में पाइप लाइन बिछाने के साथ ही जलापूर्ति योजना को शीघ्र पूरा करने की मांग की जायेगी. सभा में जिप सदस्य किशोर यादव, जमुना हांसदा, बाहमनी हेंब्रम, प्रतिमा मुंडा, नीलू कुदादा, रीना जारिका, अनिमा मिंज आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें