आसनसोल : मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने शुक्रवार को आसनसोल-धनबाद सेक्शन के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों का निरीक्षण किया. उन्होंने कुल्टी, बराकर, कुमारधुबी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं से संबंधित सभी मदों (वस्तुओं), स्टेशन की सफाई, कॉलोनी और सर्कुलेटिंग क्षेत्र, संरक्षा एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
Advertisement
आसनसोल : डीआरएम ने किया विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण, यात्री सुविधाओं से संबंधित मुद्दों पर अधिकारियों को दिया निर्देश
आसनसोल : मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने शुक्रवार को आसनसोल-धनबाद सेक्शन के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों का निरीक्षण किया. उन्होंने कुल्टी, बराकर, कुमारधुबी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं से संबंधित सभी मदों (वस्तुओं), स्टेशन की सफाई, कॉलोनी और सर्कुलेटिंग क्षेत्र, संरक्षा एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. श्री मिश्रा ने संबंधित शाखा अधिकारियों को पूछताच केंद्र […]
श्री मिश्रा ने संबंधित शाखा अधिकारियों को पूछताच केंद्र से ट्रेनों की उचित घोषणा, उनके समुचित संचालन, स्टेशनों की सफाई, संरक्षा और परिचालन सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निदेश दिया. उन्होंने इन स्टेशनों में कार्यरत लाइन कर्मचारियों के ज्ञान स्तर की जांच की. उन्होंने की-मैन, गैंगमैन, ट्रैकमैन को सर्दियों के मौसम में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेल फ्रैक्चर और अन्य असामान्यताओं का पता लगाने में उनकी भूमिका के बारे में आवश्यक परामर्श दिया.
उन्होंने रेलवे क्वार्टर के निवासियों से बातचीत की और उनकी शिकायतों को इकट्ठा किया जिन्हें व्यापक स्तर पर मरम्मत के लिए आदेश दिया गया. उन्होंने जेडआरटीआई (जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) भूली का भी दौरा किया जहां उन्होंने प्रशिक्षुओं से बातचीत की. दो अलग-अलग जोनल रेलवे के दो डिवीजनों के बीच परिचालन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक (धनबाद) के साथ बैठक की. वापसी यात्रा के दौरान, उन्होंने धनबाद-आसनसोल सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया.
वरीय मंडल इंजीनियर (समन्वय) एमके मीणा, वरीय मंडल परिचालन प्रबधक एस चक्रवर्ती, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा, वरीय मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एमके मिश्रा, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी एच पाल, वरीय मंडल बिजली इंजीनियर एके श्रीवास्तव उनके साथ थे.
बराकर : यात्री सुविधाएं बढ़ाने का दिया निर्देश
बराकर : आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने विभिन्न अधिकारियो के साथ बराकर स्टेशन का निरीक्षण शुक्रवार को किया. सीवाईएम अमरदीप मंडल, सेनेटरी विभाग तथा बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सफाई के साथ ही बिसजली सप्लाई नियमित हो. उन्होंने रेल कर्मचारियों तथा यात्रियो के लिए पेयजल उपलब्धता पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि समय पर सभी भवनों की रंगाई-पुताई की जानी चाहिए. प्लेटफॉर्म के उपर प्रथम श्रेणी प्रतिक्षालय का निर्माण करें तथा आरपीएफ पोस्ट के बगल में स्थित गार्डेन में फूल लगाने का निर्देश दिया. वेस्ट केबिन के उपर सोडियम लाइट लगाने का निर्देश दिया.
उन्होंने स्टेशन परिसर के कार्यालय तथा रेलयात्रियों के बैठने के स्थान पर नया पंखा लगाने का निर्देश दिया.वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा, सीनियर डीओएन एस चक्रवर्ती, सीनियर डीईएन एनके मिश्रा, डीसीएम सुश्री अंजना, डीएसओ हरिहर पाल, हिन्दी बिभाग के अधिकारी शामिल थे. बराकर सीवाईएम अमरदीप मंडल तथा आरपीएफ इस्पेक्टर नितिन कुमार ने उनका स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement