Advertisement
कोलकाता : डिजिटल युग में बढ़ रहे बाल यौन उत्पीड़न के मामले
कोलकाता : टेक्नोलॉजी के इस दाैर में मोबाइल, व्हाट्सएप, फेसबुक के बारे में बच्चों को काफी जानकारी है, लेकिन कई बच्चों को डार्क वेब की जानकारी नहीं है. यही कारण है कि हाल ही में पूरे विश्व में बच्चों के साथ ऑनलाइन याैन उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. बच्चों विशेषकर, कम आयु के बच्चों को […]
कोलकाता : टेक्नोलॉजी के इस दाैर में मोबाइल, व्हाट्सएप, फेसबुक के बारे में बच्चों को काफी जानकारी है, लेकिन कई बच्चों को डार्क वेब की जानकारी नहीं है. यही कारण है कि हाल ही में पूरे विश्व में बच्चों के साथ ऑनलाइन याैन उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. बच्चों विशेषकर, कम आयु के बच्चों को इस ऑनलाइन याैन अपराध से बचाने की जरूरत है.
ये विचार द वेस्ट बंगाल कमिशन फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (डब्ल्यूबीसीपीसीआर) व इंटरनेशनल जस्टिस मिशन (आइजेएम) द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में वक्ताओं ने व्यक्त किये.
विश्व बांग्ला कॉन्वेंशन सेंटर में आयोजित ‘डिजिटल युग में बच्चों के खिलाफ यौन उत्पीड़न’ सेमिनार का उद्घाटन पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के चेयरपर्सन न्यायाधीश गिरीश चंद्र गुप्ता, आइपीएस सुरोजीत कर पुरकायस्थ,
डब्ल्यूबीसीपीसीआर की चेयरपर्सन अनन्या चक्रवर्ती, आइपीएस व विधाननगर कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त ज्ञानवंत सिंह, आइजी (I) सीआइडी, आइपीएस अजय राणाडे और आइजेएम के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी मिस्टर ब्लेयर बर्न्स ने किया.
सम्मेलन में छह देशों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सरकारी प्रतिनिधि, जर्मनी, युगांडा, कनाडा, केन्या, यूएसए, बांग्लादेश, श्रीलंका व भारत जैसे देशों से वकील, न्यायाधीश, अग्रणी बहुराष्ट्रीय काॅरपोरेट जैसे कि फेसबुक, डेलॉयट, प्राइसवाटर हाउस कूपर्स के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
डब्ल्यूबीसीपीसीआर की चेयरपर्सन अनन्या चटर्जी ने बताया कि सम्मेलन में 15 देशों के प्रतिनिधि, आठ देशों से एंटी-ट्रैफिकिंग पुलिस प्रतिनिधि व भारत के 18 राज्यों से चाइल्ड कमीशन व वीमेन कमीशन के चेयरपर्सन व प्रतिनिधियों ने भाग लिया है.
डिजिटल दाैर में बच्चों के साथ हो रहे याैन उत्पीड़न जैसे ज्वलंत मुद्दे के समाधान के लक्ष्य से विश्वभर से अनुभवी लोगों को एकसाथ एक मंच पर बुलाया गया. कार्यक्रम में 18 राज्यों के स्टेट कमिशन फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स व महिला आयोग की अध्यक्षों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement