Advertisement
पटना : गायब नौ हथियारों में से एक मिला, आठ की हो रही खोज
2.70 लाख रुपये का नहीं चला पता पटना : पीरबहोर थाने के मालखाना से गायब हुए नौ हथियारों में से एक मिल गया है. जबकि आठ हथियार अभी नहीं मिला है. इसके साथ ही गायब रुपये भी नहीं मिले हैं. ये सारे जब्ती के सामान काफी पुराने हैं और पुलिस की माने तो हथियारों में […]
2.70 लाख रुपये का नहीं चला पता
पटना : पीरबहोर थाने के मालखाना से गायब हुए नौ हथियारों में से एक मिल गया है. जबकि आठ हथियार अभी नहीं मिला है. इसके साथ ही गायब रुपये भी नहीं मिले हैं. ये सारे जब्ती के सामान काफी पुराने हैं और पुलिस की माने तो हथियारों में जंग भी लग चुकी थी. वर्षों से रखे होने के कारण वे उपयोग में भी लाने लायक नहीं है. इसके साथ ही गायब दो लाख 70 हजार रुपये भी नहीं मिला है. ये रुपये भी पुराने केस से संबंधित है.
हालांकि पुलिस इस मामले में लगातार खोजबीन कर रही है. पुलिस यह संभावना जता रही है कि उक्त सामान इधर-उधर रखा गये हैं. हालांकि मालखाना से सामान गायब होने के मामले में संबंधित मालखाना इंचार्ज की लापरवाही वरीय पुलिस अधिकारी मान रहे हैं. पुलिस अधिकारी हमेशा मालखाना इंचार्ज को सारे सामान को अपडेट रखने का निर्देश दे चुके है.
इसके बावजूद मालखाना को अपडेट नहीं किया गया. जब इस मालखाना का प्रभार दूसरे पदाधिकारी को दिया जाने लगा तो सारे सामान की खोजबीन शुरू हुई और फिर 1985 व 1986 के हथियार व रुपये गायब होने की जानकारी मिले. जबकि अगर पहले ही अपडेट होता तो हथियार व रुपयों के संबंध में जानकारी मिल जाते. इधर, कई पुलिस पदाधिकारियों का दूसरे जिला में स्थानांतरण हुआ है. इसके साथ ही उन्हें विरमित कर दिया गया है.
डीएसपी टाउन कर रहे पूरे मामले की जांच
डीएसपी टाउन सुरेश प्रसाद इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. उनका कहना है कि अभी तक यह संभावना जतायी जा रही है कि हथियार व रुपये मिस प्लेस हो गये हैं.
लेकिन इसमें किसी की संलिप्तता से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है. अभी सभी सामानों के मिलान का काम चल रहा है. यह काम पूरा होने के बाद पुलिसकर्मियों की लापरवाही की जांच की जायेगी. और, अगर किसी की संलिप्तता आयी तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement