Advertisement
चंदनकियारी : सरकारी दुकान से पांच लाख की शराब चोरी
चंदनकियारी : चंदनकियारी स्थित बाइपास रोड के झारखंड स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड नामक सरकारी शराब दुकान की शटर का ताला तोड़कर नकद समेत लगभग पांच लाख 21 हजार रुपये मूल्य की शराब चोरी हो गयी. दुकान संचालक रणविजय सिंह ने चंदनकियारी थाना पुलिस को बताया : 12 दिसंबर की रात को करीब आठ बजे दुकान […]
चंदनकियारी : चंदनकियारी स्थित बाइपास रोड के झारखंड स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड नामक सरकारी शराब दुकान की शटर का ताला तोड़कर नकद समेत लगभग पांच लाख 21 हजार रुपये मूल्य की शराब चोरी हो गयी.
दुकान संचालक रणविजय सिंह ने चंदनकियारी थाना पुलिस को बताया : 12 दिसंबर की रात को करीब आठ बजे दुकान बंद कर हम सभी अपने अपने घर चले गये. गुरुवार की सुबह सात बजे जब दुकान संचालक अपने घर के बाहर टहल रहे थे, तो उनकी नजर दुकान के शटर पर पड़ी.
नजदीक पहुंचा तो रात को लगाया गया ग्रील व शटर का ताला गायब था, साथ ही शटर का इंटरलॉक टूटा हुआ था. इसकी सूचना सहयोगी नवल किशोर महथा, अविनाश चौधरी व फ्रंटलाइन एजेंसी के जिला को-ऑर्डिनेटर रोशन शर्मा और चंदनकियारी पुलिस व उत्पाद विभाग को दी.
सूचना पर चंदनकियारी सर्किल इंस्पेक्टरसह थाना प्रभारी शिवलाल टुडू, उत्पाद निरीक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा, सब इंस्पेक्टर विजय कुमार पाल व डीपो प्रबंधक अरविंद पहुंचे. अधिकारियों की उपस्थिति में दुकान को खोला गया एवं शराब का मिलान किया गया. इसमें कैश काउंटर में रखे 7720 रुपये गायब मिले. बहुत सी शराब की पेटी गायब थी. कुल पांच लाख 14 हजार रुपये मूल्य की शराब और 7720 रुपये नकद चोरी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement