11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर : शहर में 15 हजार बनाये जायेंगे झामुमो के सदस्य

मधुपुर : स्थानीय किसान भवन में गुरुवार को झामुमो नगर कमेटी की बैठक नगर अध्यक्ष प्रकाश मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में शहर के प्रत्येक वार्ड में सदस्यता अभियान चलाने के लिए एक वार्ड पर्यवेक्षक नियुक्त करने पर विचार विमर्श किया गया. […]

मधुपुर : स्थानीय किसान भवन में गुरुवार को झामुमो नगर कमेटी की बैठक नगर अध्यक्ष प्रकाश मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में शहर के प्रत्येक वार्ड में सदस्यता अभियान चलाने के लिए एक वार्ड पर्यवेक्षक नियुक्त करने पर विचार विमर्श किया गया.
शहर के 23 वार्ड को पांच जोन में बांट कर एक प्रभारी नियुक्त किया गया. इसके अलावा बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दे जैसे होल्डिंग टैक्स कम करने, पीएम आवास की राशि बढ़ाने, मधुपुर को जिला बनाने, अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने समेत अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में श्री अंसारी ने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन जन्मदिन 11 जनवरी तक मधुपुर शहरी क्षेत्र में पंद्रह हजार झामुमो के नये सदस्य बनाया जायेगा.
होल्डिंग टैक्स मुद्दे को लेकर झामुमो नगर कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री से अपनी बातें रखेंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की बात कही. कहा कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को नकार दिया है.
यह 2019 के लिए जनता का संकेत है. उन्होंने कहा कि 2019 में देश से भाजपा का सफाया हो जायेगा. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष नरसिंह मुर्मू, सचिव संजय शर्मा, नप अध्यक्ष लतिका मुर्मू, उपाध्यक्ष मो जियाउल हक, मधुपुर विधानसभा प्रभारी हफीजुल हसन, प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू, मो शाहीद, अफजल हुसैन, गोविंद यादव, दिलीप जायसवाल, अस्तानंद झा, खुर्शीद अनवर, संगीत दास, लक्ष्मी वर्मा, अल्ताफ हुसैन, मो नौशाद, जिप सदस्य इमरान अंसारी, हाजी अल्ताफ हुसैन, समीर आलम, विनोद कुमार, श्यामल चक्रवर्ती, इंद्रजीत भारती आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें