मुजफ्फरपुर : मजिस्ट्रेट की निगरानी में मुजफ्फरपुर बालिका गृह के भवन को ध्वस्त करने की प्रक्रिया गुरुवार को की गयी. शेल्टर होम के भवन को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू होते ही बालिका गृह यौन हिंसा मामले के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर का घर ध्वस्त होने लगा है. मालूम हो कि भवन तोड़ने को लेकर कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी. भवन तोड़ने से पहले बुधवार को ही भवन को खाली करा लिया गया था.
Bihar: Process to destroy Muzaffarpur shelter home begins under Magistrate's supervision. Over 30 girls living in it were sexually abused according to an audit report by Tata Institute of Social Sciences. Main accused Brajesh Thakur is in jail in connection with the incident. pic.twitter.com/hIo8qaeTCr
— ANI (@ANI) December 13, 2018
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम के कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार सिन्हा एवं अभियंताओं की टीम की निगरानी में मुजफ्फरपुर बालिका गृह के भवन को तोड़ने का काम गुरुवार को शुरू किया गया. इसके लिए भवन को बुधवार को ही खाली करा लिया गया था. मजिस्ट्रेट की निगरानी में तोड़े जा रहे भवन को लेकर हंगामा किये जाने के मद्देनजर डीएसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. वहीं, बालिका गृह का भवन घनी बस्ती के बीच में होने के कारण बुल्डोजर का इस्तेमाल ना करके मजदूरों द्वारा तोड़ा जा रहा है. भवन तोड़ने के लिए अधिकारियों के साथ-साथ मजदूर भी सुबह ही पहुंच गये थे. बालिका गृह भवन की सबसे उपरी मंजिल तोड़ने का काम अभी शुरू किया गया है.
मालूम हो कि टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज द्वारा लेखा परीक्षा रिपोर्ट के मुताबिक 30 से ज्यादा लड़कियों का यौन शोषण किये जाने की बात सामने आयी थी. बिहार सरकार की जांच के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गयी है. वहीं, बालिका गृह यौन शोषण मामले के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ब्रजेश ठाकुर फिलहाल पंजाब के पटियाला जेल में बंद है.