11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हड़ताल से निबटने की सभी वैकल्पिक व्यवस्था फेल

विद्यालय प्रबंध समिति न तो बर्खास्त कर रही है अौर न ही नयी नियुक्ति रांची : पारा शिक्षकों की हड़ताल से राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित है. दूसरी अोर विद्यालय प्रबंध समिति भी पारा शिक्षकों के समर्थन में खड़ी हो गयी है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के निर्देश के बाद […]

विद्यालय प्रबंध समिति न तो बर्खास्त कर रही है अौर न ही नयी नियुक्ति
रांची : पारा शिक्षकों की हड़ताल से राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित है. दूसरी अोर विद्यालय प्रबंध समिति भी पारा शिक्षकों के समर्थन में खड़ी हो गयी है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के निर्देश के बाद भी न तो हड़ताली पारा शिक्षकों की बर्खास्तगी की प्रक्रिया पूरी हो रही है, न ही शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो रही है. पारा शिक्षकों की नियुक्ति स्थानीय स्तर पर विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा की गयी है. ऐसे में बर्खास्तगी की प्रक्रिया भी विद्यालय प्रबंध समिति की सहमति से ही पूरी की जा सकती है.
विद्यालय प्रबंध समिति को जिला स्तर से पारा शिक्षकों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया गया, पर अब तक जेल भेजे गये सभी पारा शिक्षकों को भी बर्खास्त नहीं किया गया. हड़ताली पारा शिक्षकों की जगह शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मामला भी लटक गया है. शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी विद्यालय प्रबंध समिति के स्तर से होनी है, पर नियुक्ति को लेकर विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक ही नहीं हो पा रही है. गौरतलब है कि राज्य के पारा शिक्षक 26 दिनों से हड़ताल पर हैं.
सरकार की कार्रवाई के बाद भी अब तक लगभग दस हजार पारा शिक्षक काम पर लौटे हैं. 67 हजार में से 57 हजार पारा शिक्षक अब भी हड़ताल पर हैं. पारा शिक्षकों की हड़ताल से लगभग दस हजार विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित है.
भेजे गये 1490 आवेदन, पर नियुक्ति नहीं : गौरतलब है कि रांची में शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल 1490 अभ्यर्थियों ने पारा शिक्षकों की जगह नियुक्ति के लिए आवेदन जमा किया था. जिला स्तर से आवेदन संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय को भेज दिया गया. पर प्रखंड स्तर से नियुक्ति को लेकर आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. इस कारण आवेदन जमा होने के बाद भी शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो सकी.
एसएमसी को भंग कर प्रखंड स्तर पर कार्रवाई का निर्देश : राज्य परियोजना कार्यालय ने वैसे विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) को भंग करने का निर्देश दिया है जिसके द्वारा हड़ताली पारा शिक्षकों को बर्खास्त नहीं किया जा रहा है.
विद्यालयों में नये सिरे से विद्यालय प्रबंध समिति का गठन करने को कहा गया है, पर हड़ताल के कारण विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक ही नहीं हो पा रही है. राज्य परियोजना कार्यालय ने हड़ताली पारा शिक्षकों पर प्रखंड स्तर से कार्रवाई की प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें