15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : अब कुर्की के लिए कोर्ट जायेगी पुलिस, शूटर गोविंद व सुजीत के घर चिपकाया इश्तेहार

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर हत्याकांड में चिह्नित गोविंद व सुजीत पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बुधवार को पुलिस ने फरार शूटरों के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. गुरुवार को पुलिस उक्त इश्तेहार कोर्ट को समर्पित कर कुर्की के लिए आग्रह करेगी. कोर्ट के आदेश के बाद दोनों के घर की कुर्की […]

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर हत्याकांड में चिह्नित गोविंद व सुजीत पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बुधवार को पुलिस ने फरार शूटरों के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. गुरुवार को पुलिस उक्त इश्तेहार कोर्ट को समर्पित कर कुर्की के लिए आग्रह करेगी. कोर्ट के आदेश के बाद दोनों के घर की कुर्की की जायेगी.
पिछले 23 सितंबर को नगर थाना के चंदवारा नवाब रोड में पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या अपराधियों ने एके-47 से कर दी थी. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर इस कांड में शामिल शूटर गोविंद व सुजीत को चिह्नित किया था.
इसके बाद से उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है, लेकिन जब वे फरार पाये गये, तो पुलिस ने कोर्ट से उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट हासिल किया. इसके बाद भी जब दोनों शूटरों ने पुलिस या कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं किया, तो इश्तेहार के लिए कोर्ट में आवेदन दिया. सुनवाई के बाद मंगलवार को कोर्ट ने इश्तेहार जारी कर दिया. बुधवार को केस के आईओ दारोगा धीरज कुमार ने दोनों के घर पर इश्तेहार चिपका दिया.
शूटरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी:
नगर पुलिस के साथ ही विशेष पुलिस टीम बुधवार को फरार शूटर गोविंद व सुजीत की तलाश में शहर के विभिन्न इलाकों, सकरा व मनियारी थानाक्षेत्र में छापेमारी की है. सदर थाना के कच्ची-पक्की में भी गोविंद के एक परिचित के यहां पुलिस ने छापेमारी की. हालांकि इसमें पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है.
गैंगस्टर शंभु के शहर पहुंचने की सूचना पर हरकत में आयी पुलिस
नगर पुलिस को शूटर गोविंद व सुजीत के आका गैंगस्टर शंभु के सदर थानाक्षेत्र के एक इलाके में पहुंचने की सूचना मिली. इस सूचना के बाद पुलिस काफी सक्रिय हो गयी है. पुलिस टीम ने सदर व काजीमुहम्मदपुर थानाक्षेत्र में छापेमारी की.
सुशील छापड़िया व श्यामनंदन मिश्रा की हुई पेशी
पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में बुधवार को जेल में बंद सुशील छापड़िया और श्यामनंदन मिश्रा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई. अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें