20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : आज से बैंककर्मी विरोध में बैच लगा करेंगे काम

भागलपुर : राधा रानी सिन्हा रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय के सामने आइबॉक के बैनर तले बैंक अधिकारियों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सरकार की आर्थिक नीतियों, बैंकिंग सैक्टर में आम जनता के हितों के विपरीत सरकार द्वारा लिये जा रहे फैसलों के विरोध में प्रदर्शन किया. एक वर्ष से ज्यादा […]

भागलपुर : राधा रानी सिन्हा रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय के सामने आइबॉक के बैनर तले बैंक अधिकारियों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सरकार की आर्थिक नीतियों, बैंकिंग सैक्टर में आम जनता के हितों के विपरीत सरकार द्वारा लिये जा रहे फैसलों के विरोध में प्रदर्शन किया.
एक वर्ष से ज्यादा अवधि से लंबित वेतनवृद्धि एवं बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक व देना बैंक के आपस में विलय के विरोध में नारेबाजी भी की. एआइबीओसी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बैंक अधिकारियों से कहा की संगठन के हर कार्यक्रम को भागलपुर में पूरे लगन से आयोजित किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि बुधवार से बैंक अधिकारी सरकार के विरोध में बैच लगा कर काम करेंगे. जिला सचिव प्रशांत कुमार मिश्रा ने 21 दिसंबर की प्रस्तावित हड़ताल में शामिल मुद्दों की जानकारी दी.20 दिसंबर को एसबीआई से घंटाघर तक उपरोक्त नीतियों के विरोध में बैंक अधिकारियों की एक बड़ी रैली भी आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें