रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेटेलाइट कॉलोनी के आगे बाइक (जेएच 01 सीएल- 6683) के धक्के से रिक्शा चालक राहुल नायक उर्फ बहरा (36 वर्ष) की मौत हाे गयी. वह सेक्टर दो साइट-5 के समीप का रहनेवाला था. रात आठ बजे रोड पार करने के दौरान बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद गिरने से बाइक सवार भी जख्मी हो गया. उसे स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है.
इधर, घटना के बाद मृतक के घर वालों के साथ मुहल्ले के लोग डीपीएस के आगे हरमू बाइपास रोड पहुंचे और रात आठ बजे रोड को जाम कर दिया. इसके बाद हंगामा करते हुए लोगों ने बाइक को आग के हवाले कर दिया.
वे मुआवजा, सरकारी नौकरी व बाइक सवार को पकड़ने की मांग कर रहे थे़ इस दौरान दो घंटे से अधिक देर तक सड़क जाम रही. इस दौरान सड़क पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लगी रही. कुछ देर के लिए एंबुलेंस को भी रोका गया, लेकिन बाद में लोगों को समझाने के बाद एंबुलेंस को जाने दिया गया़ धक्का मारनेवाला बाइक सवार बिरसा चौक का अजय मिंज बताया जाता है़
घटना के बाद रोड जाम कर रहे लोग काफी हंगामा करने लगे़ मृतक के साला राजकुमार व आसपास के लोगों ने कहा कि राहुल के चार-चार छोटे-छोटे बच्चे है़ं
मृतक की पत्नी लक्ष्मी भी घटना के बाद वहां पहुंची थी़ इस दौरान काफी हंगामा व तोड़-फाेड़ भी की गयी़ इधर, सूचना मिलते ही सिटी एसपी सुजाता वीणापानी, डीएसपी विनोद रवानी, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनूप कर्मकार सहित डोरंडा, अरगोड़ा सहित अन्य थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे़ काफी संख्या में पुलिस बल को वहां तैनात कर दिया गया था़ इस दौरान कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव भी लोगों को समझाने के लिए वहां पहुंचे.
पुलिस के समझाने के लगभग दो घंटे बाद लोग उनकी बात मानने को तैयार हुए. इस दौरान मृतक के परिजनों को 13 हजार रुपये की सहायता राशि पुलिस की ओर से दी गयी़ इसके बाद रात सवा दस बजे के करीब जाम समाप्त किया गया़ अंत मेें जगन्नाथपुर पुलिस ने पंचनामा कर शव काे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा.