Advertisement
रांची : राजधानी में लगातार तीसरे दिन भी जारी रही बिजली की कटौती
शहर के बड़े हिस्से में दिन भर जारी रही बिजली की आंखमिचौली कई इलाकों में जलापूर्ति भी नहीं हुई, निजी बोरिंग से भी पानी नहीं भर पाये लोग रांची : राजधानी में बिजली की आंखमिचौली तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रही. सुबह से शुरू हुई बिजली कटौती देर शाम तक जारी रही. इससे कोकर, […]
शहर के बड़े हिस्से में दिन भर जारी रही बिजली की आंखमिचौली
कई इलाकों में जलापूर्ति भी नहीं हुई, निजी बोरिंग से भी पानी नहीं भर पाये लोग
रांची : राजधानी में बिजली की आंखमिचौली तीसरे दिन सोमवार को भी जारी रही. सुबह से शुरू हुई बिजली कटौती देर शाम तक जारी रही. इससे कोकर, रातू, रातू रोड, इटकी रोड, हरमू, हिंदपीढ़ी, अपर बाजार, हिनू, बिरसा चौक, एचइसी, बूटी मोड़, बरियातू, टाटीसिलवे, नामकुम, बूटी मोड़, डुमरदगा, हरमू रोड, किशोर गंज, पुंदाग, कडरू, लाजपत नगर, कांके रोड, कांठीठाड़, पिस्का मोड़ सहित बड़े इलाके प्रभावित रहे.
बिजली की कटौती के कारण जलापूर्ति भी प्रभावित रही. जिन घरों में बोरिंग है, वे भी बिजली के अभाव में टंकी नहीं भर पाये. लोगों ने पानी का जार खरीद कर काम चलाया. हटिया ग्रिड से दोपहर 12:20 बजे तक बिजली की कटौती का निर्देश दिया गया था. इस अवधि में 60 मेगावाट बिजली मिल रही थी. इस कारण से सभी सब स्टेशनों से बिजली की कटौती करायी गयी. हटिया ग्रिड को मांग से आधी बिजली मिल रही थी.
नामकुम ग्रिड से दोपहर 12:15 बजे से सभी सब स्टेशनों को सामान्य रूप से बिजली दी जा रही है. इससे पूर्व 50 से 55 मेगावाट के बीच बिजली मिल रही थी. जबकि, मांग 80 मेगावाट के आसपास थी. वहीं, कांके ग्रिड से भी सभी सब स्टेशनों को बिजली कटौती करने के लिए कहा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement