22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : 187 बेरोजगारों के बीच नियुक्ति पत्र बंटा, युवकों को हुनरमंद होना चाहिए : विकास

गढ़वा : श्रम एवं नियोजन विभाग की ओर से सोमवार को स्थानीय गोविंद उवि के मैदान में दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया़ इसमें 18 विभिन्न संस्थानों ने करीब 5600 रिक्तियों को लेकर युवकों का साक्षात्कार लिया़ रोजगार मेले में करीब 187 बेरोजगारों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया़ जबकि 288 […]

गढ़वा : श्रम एवं नियोजन विभाग की ओर से सोमवार को स्थानीय गोविंद उवि के मैदान में दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया़ इसमें 18 विभिन्न संस्थानों ने करीब 5600 रिक्तियों को लेकर युवकों का साक्षात्कार लिया़ रोजगार मेले में करीब 187 बेरोजगारों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया़
जबकि 288 बेरोजगारों को अगले चयन के लिए शॉर्टलिस्टेट किया गया़ इसके अलावे विभिन्न कौशल विकास संस्थानों द्वारा प्रशिक्षण के लिए 326 युवक-युवतियों का चयन किया गया़. इसके पूर्व रोजगार मेले का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष विकास कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया़ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास कुमार ने कहा कि रेाजगार मेले का आयोजन साल में एक-दो बार नहीं, बल्कि प्रत्येक महीने किया जाना चाहिए़
संभव हो तो इसे प्रखंड स्तर पर लगाने की जरूरत है़ उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में अपेक्षित उपस्थिति नहीं हो सकी है़ इसलिए आगे से बेहतर तरीके से प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए़ उन्होंने कहा कि सरकार सभी को रोजगार नहीं दे सकती है़
इसलिए युवकों को हुनरमंद होनी चाहिए़ हाथ में कला हो तो स्वरोजगार अपनाकर अपनी आजीविका का साधन जुटाया जा सकता है़ इस मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि साल 2011 से यहां लगातार रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है़ अब तक हजारों युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है़
उन्होंने कहा कि जिला नियोजनालय का प्रयास है कि जिला, राज्य व देश के नामी संस्थानों को गढ़वा बुलाकर यहां के बेरोजगारों को उससे जोड़ा जाये़ इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के संयोजक नीरज श्रीधर ने की़ इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार, विधायक प्रतिनिधि मुरलीश्याम तिवारी, मेराल प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा, सगमा जिप सदस्य नंदगोपाल यादव आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें