Advertisement
बोधगया : 16 दिसंबर को आयेंगे दलाई लामा, आठ जनवरी को लौटेंगे
बोधगया : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा रविवार को बोधगया पहुंच रहे हैं. उनके आवासन की व्यवस्था तिब्बत मोनास्टरी में की गयी है. 16 दिसंबर को बोधगया पहुंचने के बाद दलाई लामा 17 दिसंबर की सुबह महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे व उसके बाद 18 दिसंबर को आराम करेंगे. इसके बाद 19 दिसंबर को भोला बिगहा […]
बोधगया : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा रविवार को बोधगया पहुंच रहे हैं. उनके आवासन की व्यवस्था तिब्बत मोनास्टरी में की गयी है. 16 दिसंबर को बोधगया पहुंचने के बाद दलाई लामा 17 दिसंबर की सुबह महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे व उसके बाद 18 दिसंबर को आराम करेंगे.
इसके बाद 19 दिसंबर को भोला बिगहा स्थित नवनिर्मित बौद्ध मठ का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद दो दिनों तक तिब्बत मोनास्टरी में ही आराम करेंगे. जानकारी के अनुसार, 22 दिसंबर को वट्पा बौद्ध मठ में आयोजित इंटरनेशनल सेमिनार का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद 24 से 26 दिसंबर तक कालचक्र मैदान में पूजा-अर्चना करेंगे.
इसके बाद 27 से 31 दिसंबर तक कालचक्र मैदान में टीचिंग का कार्यक्रम निर्धारित है. अब तक के शिड्यूल के अनुसार, आठ जनवरी को दलाई लामा बोधगया से वापस प्रस्थान कर जायेंगे व उसके बाद फिर 19 फरवरी को वापस बोधगया आयेंगे. दलाई लामा के बोधगया में आयोजित कार्यक्रमों के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं व गाड़ियों की जांच-पड़ताल के साथ ही संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है.
लामाओं ने की दलाई लामा के दीर्घायु होने की प्रार्थना
बोधगया. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना के साथ सोमवार को तिब्बत बौद्ध मठ में पूजा-अर्चना की गयी व उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. दलाई लामा को 10 दिसंबर 1989 में शांति के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
प्रार्थना सभा में तिब्बत बौद्ध मठ के प्रभारी लामा तेनजिन कुंचुक (आमजी बाबा), बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी सहित तिब्बत बौद्ध मठ के अन्य लामा व श्रद्धालु शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement