Advertisement
मुजफ्फरपुर : ट्रेन पर चढ़ने के लिए परीक्षार्थियों का हंगामा
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोमवार को यात्रियों व परीक्षार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा. दोपहर करीब दो बजे के बाद सभी रूटों की ट्रेनों पर परीक्षार्थियों का कब्जा रहा. मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र जानेवाली मेमू ट्रेन में परीक्षार्थियों ने कब्जा जमा लिया. इससे दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी हुई. वहीं ट्रेन नहीं मिलने पर परीक्षार्थियों ने […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोमवार को यात्रियों व परीक्षार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा. दोपहर करीब दो बजे के बाद सभी रूटों की ट्रेनों पर परीक्षार्थियों का कब्जा रहा. मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र जानेवाली मेमू ट्रेन में परीक्षार्थियों ने कब्जा जमा लिया. इससे दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
वहीं ट्रेन नहीं मिलने पर परीक्षार्थियों ने नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन के इंजन पर चढ़ कर हंगामा किया. बीएसएससी की तीसरे दिन की प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी धीरे-धीरे जंक्शन पर आने लगे. ज्यादातर परीक्षार्थी हाजीपुर व पटना के होने के कारण वे प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो पर पाटलिपुत्र मेमू का इंतजार इंतजार करने लगे.
इसी बीच एनाउंस किया गया कि ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर आयेगी. इस पर परीक्षार्थी ट्रैक पार कर प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर जाने लगे. सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी प्लेटफॉर्म की दूसरी ओर जाकर ट्रेन का इंतजार करने लगे. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आते ही कई यात्री ट्रैक पर ही दौड़ने लगे. इस दौरान कई यात्री गिर कर घायल हो गये.
सीट के लिए यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. कई बोगी में यात्रियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर यात्रियों को शांत कराया. इसके बाद दूसरी पाली के परीक्षार्थी समस्तीपुर जाने वाले थे. अचानक सभी परीक्षार्थी प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर लगी नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन के पास चले गये.
पूछताछ करने के बाद उन्हें पता चला कि यह ट्रेन समस्तीपुर नहीं, नरकटियागंज की आेर जायेगी. इस पर परीक्षार्थियों ने इंजन पर चढ़ कर हंगामा शुरू कर दिया. इस पर लोको पायलट इंजन का गेट बंद कर वहां से चले गये. गाड़ी नहीं होने पर परीक्षार्थी प्लेटफॉर्म संख्या छह होते हुए इमलीचट्टी बस स्टैंड चले गये.
राप्ती गंगा में चढ़ने के दौरान गिरा युवक, अफरातफरी
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फपरपुर से देहरादून जानेवाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस में एक यात्री चढ़ने के दौरान गिर गया. प्लेटफॉर्म पर मौजूद वेंडरों ने युवक को यात्री को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया. इस वजह से प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी का माहाैल हो गया. जानकारी के अनुसार, युवक ट्रेन के खुलने के बाद प्लेटफॉर्म पर पहुंचा.
एस पांच बोगी में सीट होने की वजह से वह तेजी से दौड़ने लगा. बोगी तक पहुंचते ही लोको पायलट ने गाड़ी को तेज कर दिया. इससे युवक का पैर फिसल गया और वह सामान के साथ प्लेटफॉर्म पर गिर गया. यात्री का सामान भी ट्रैक पर आ गया. वेंडरों ने वक्त रहते पैर पकड़ कर खींच लिया. इस वजह से युवक की जान बच गयी. रविवार को भी ट्रेन पकड़ने के दौरान एक युवक गिर कर घायल हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement