– नगर एकत्रीकरण कार्यक्रम में मंगलवार को होंगे शामिल
– कार्यक्रम का आयोजन हिंदी हाई स्कूल मैदान में
सिलीगुड़ी : राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर सिलीगुड़ी पहुंच गये हैं. सोमवार को कोलकाता से वह अपराह्न तकरीबन तीन बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचे. वहां उनके समर्थकों ने गुलदस्ता देकर उनका भव्य तरीके से स्वागत किया. एयरपोर्ट से श्री भागवत अपने काफिले के साथ सड़क मार्ग से सीधे सिलीगुड़ी के पंजाबीपाड़ा स्थित एक स्वंयसेवक सुनील शाह के घर रवाना हो गये.
ये भी पढ़ें… सिलीगुड़ी : बंगाल की राशन दुकानों में जल्द बिकेगी शराब : मिल्टन रशीद
आज रात श्री शाह के घर पर ही उन्होंने आराम किया. इस दौरान श्री भागवत से मिलने वालों का तांता लगा रहा. सुरक्षा के मद्देनजर श्री शाह के घर को हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया था. कल यानी मंगलवार सुबह संघ के नगर एकत्रीकरण कार्यक्रम में वह शामिल होंगे.
सुबह 7.30 से 9.30 बजे तक हिंदी हाई स्कूल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान बौद्धिक सभा का आयोजन होगा. इस बौद्धिक सभा के दौरान श्री भागवत स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे. शहर के हाकिमपाड़ा स्थित उत्तर बंगाल मुख्यालय से विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री भागवत हिंदी स्कूल में कार्यक्रम पूरी करने के बाद दूसरे दिन 12 दिसंबर यानी बुधवार को कोलकाता के लिए रवाना हो जायेंगे.
ये भी पढ़ें… जलपाईगुड़ी : पुलिस पर हमले के आरोप में आठ भाजपा समर्थक गिरफ्तार
इस बीच 10 दिसंबर यानी सोमवार को श्री भागवत ने जिला स्तरीय व गांव स्तरीय स्वंयसेवकों से औपचारिक रूप से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को भी सुना. संघ मुख्यालय से जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने हिंदी हाई स्कूल में संघ के कार्यक्रम में मोहन भागवत के लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी है.
इस रोक के बाद संघ समर्थकों ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की है. इस बाबत सिलीगुड़ी के कोई भी पुलिस अधिकारी मीडिया के सामने अपना मुंह खोलने से बचते नजर आए.