17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीओके के मंत्री के विरोध में दक्षेस की बैठक से बाहर निकले भारतीय राजनयिक

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में भारतीय उच्चयोग के एक अधिकारी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के एक मंत्री की मौजूदगी पर विरोध जताते हुए दक्षेस की बैठक का बहिर्गमन कर दिया. एक सूत्र ने यहां यह जानकारी दी. रविवार को इस्लामाबाद में ‘दक्षेस चार्टर दिवस’ के मौके पर दक्षेस वाणिज्य एवं उद्योग मंडल की बैठक […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में भारतीय उच्चयोग के एक अधिकारी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के एक मंत्री की मौजूदगी पर विरोध जताते हुए दक्षेस की बैठक का बहिर्गमन कर दिया. एक सूत्र ने यहां यह जानकारी दी.

रविवार को इस्लामाबाद में ‘दक्षेस चार्टर दिवस’ के मौके पर दक्षेस वाणिज्य एवं उद्योग मंडल की बैठक में पीओके के मंत्री चौधरी मोहम्मद सईद की मौजूदगी पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए भारतीय राजनयिक शुभम सिंह बैठक छोड़ कर चले गये.

भारत, कश्मीर को अपना अभिन्न अंग मानता है और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के किसी भी मंत्री को मान्यता नहीं देता है. उरी में भारतीय सेना के शिविर पर हुए भयावह आतंकी हमले के विरोध में भारत ने वर्ष 2016 में इस्लामाबाद में होने वाले 19वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में भाग लेने से इन्कार कर दिया था.

उसके बाद बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने भी बैठक में शामिल होने से इन्कार कर दिया था. इसके मद्देनजर दक्षेस शिखर सम्मेलन ही रद्द कर दिया गया था. उसके बाद से दक्षेस की कोई बैठक नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें