नयी दिल्ली : भारत के बैंकों से 900 करोड़ लोन लेकर विदेश भागे शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने के मामले में आज लंदन में सुनवाई होगी. ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत भारत के अनुरोध पर यह सुनवाई कर रही है.रविवार को सीबीआई और ईडी की एक टीम सीबीआई के संयुक्त निदेशक ए साई मनोहर की अध्यक्षता में ब्रिटेन रवाना हुई. साई मनोहर राकेश अस्थाना की जगह इस टीम में शामिल हुए हैं. प्रवर्तन निदेशालय के दो सदस्य भी इस टीम में शामिल हैं.
विजय माल्या ने भारतीय बैंकों के सामने लोन की राशि का सौ फीसदी लौटाने की पेशकश की
गौरतलब है कि सुनवाई से पहले विजय माल्या ने भारतीय बैंकों के सामने यह प्रस्ताव रखा है कि वह बैंकों के तमाम लोन लौटा देगा. विजय माल्या बैंकों के मूलधन को लौटने के प्रति उत्सुक दिखा है. उसने अपने ट्वीट में कहा था कि मीडिया उसकी गलत छवि बना रहा है. चूंकि उसकी एयरलाइंस कंपनी घाटे में थी और तेल की कीमतें लगातार बढ़ रहीं थीं इसलिए भी उसने लोन के पैसे को उसमें इंवेस्ट कर दिया और पैसे खत्म हो गये.