वर्द्धमान : पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्द्धमान जिले में अज्ञात हमलावरों ने भाजपा के बूथ स्तर के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि पार्टी का एक कार्यकर्ता इस हमले में घायल हो गया. पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने कहा भाजपा के बूथ स्तर के अध्यक्ष संदीप घोष और पार्टी कार्यकर्ता जयदीप बनर्जी रविवार रात एक सभा में शामिल होकर घर लौट रहे थे. तभी जिले के मलानदीघी- सरस्वतीगंज इलाके में बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया.
उन्होंने बताया कि बनर्जी को दुर्गापुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक के पिता बिजय घोष ने कहा कि उनका बेटा पिकनिक जाने की बात कहकर घर से निकला था. भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर हत्या का आरोप लगाया है.
इन आरोपों को नकारते हुए तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि भाजपा के आंतरिक झगड़े की वजह से घोष की जान गयी.