10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : सीईओ अनवर हुसैन भी आरोपित

मुजफ्फरपुर/पटना : कोल्हुआ पैगंबरपुर में तसव्वुर अली वक्फ स्टेट की जमीन पर स्कूल का शिलान्यास करने के दौरान हुए विवाद में अहियापुर थाने में दो पक्षों की ओर से अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक पक्ष से बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड पटना के निरीक्षक आकिब हुसैन के आवेदन पर 36 लोगों पर […]

मुजफ्फरपुर/पटना : कोल्हुआ पैगंबरपुर में तसव्वुर अली वक्फ स्टेट की जमीन पर स्कूल का शिलान्यास करने के दौरान हुए विवाद में अहियापुर थाने में दो पक्षों की ओर से अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एक पक्ष से बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड पटना के निरीक्षक आकिब हुसैन के आवेदन पर 36 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि मौलाना काजिम शबीब के उकसावे पर जान मारने का प्रयास किया गया. शिलापट्ट तोड़ कर लाठी डंडे से हमला किया गया.
मौलाना पर दो दर्जन प्राथमिकी दर्ज है. उन पर सीसीए लगाने की अनुशंसा भी की जा चुकी है. आकिब हुसैन के आवेदन पर मौलाना काजिम शबीब के अलावा अली शेर, युनूस इरानी, जुल्फिकार अली, मुकदर अली, जाकिर अली, अशरफी, आरिफ हुसैन, सैयद हैदर, बेनजीर, नाजिया, अतहर हुसैन, शाहिद हुसैन, औलाद अली, शफी हसन, मंजर हुसैन, अमजद हुसैन, मोलवी ताहिर हुसैन, अमजद हुसैन, शब्बीर अब्बास, रिजवान अली सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, अहियापुर के सैयद असगर अली ने भी मारपीट, गाली गलौज व धमकी देने का आरोप लगाते हुए मो वक्फ बोर्ड के सीईओ अनवर हुसैन,निरीक्षक आकिब हुसैन, सदस्य इसरार हुसैन, मौलवी नेहाल हैदर, मौलवी वकार हुसैन, आबिद असगर उर्फ तिब्बी, अली हुसैन, तनवीर चैनपुरी, मिर्जा आजाद हुसैन, सादिक अली इरानी, मिर्जा मेहदी अब्बास समेत 32 लोगों पर नामजद व 50 अज्ञात पर मामला दर्ज हुआ है.
यह था मामला
शुक्रवार को अहियापुर के कोल्हुआ में वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशाद अली आजाद को काफी विरोध का सामना करना पड़ा. शिलान्यास के पास प्रदर्शन कर रहे 100 से अधिक लोगों ने शिलांयास पट्ट तोड़ दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें