10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आयुष्मान भारत योजना से पंजीकृत नहीं होनेवाले अस्पतालों पर होगी कार्रवाई

झासा के शपथ समारोह में बोले स्वास्थ्य मंत्री रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ मरीजों को मिल रहा है. यह गौरव की बात है कि देश में इस योजना को झारखंड से लागू किया गया. लेकिन, अफसोस की बात है कि राज्य के कई अस्पताल अभी इस […]

झासा के शपथ समारोह में बोले स्वास्थ्य मंत्री
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ मरीजों को मिल रहा है. यह गौरव की बात है कि देश में इस योजना को झारखंड से लागू किया गया. लेकिन, अफसोस की बात है कि राज्य के कई अस्पताल अभी इस योजना से जुड़ नहीं रहे हैं. ऐसे अस्पतालों पर सरकार की नजर है और उन पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. वह रविवार को झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन (झासा) के नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि डॉक्टर समाज के महत्वपूर्ण अंग है. व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखना आपकी जिम्मेदारी है. आयुष्मान भारत में रांची व सरायकेला ने बेहतर कार्य किया है, जो सराहनीय है.
आपकी सभी मांग को पूरा किया गया है. राज्य में डॉक्टरों की भारी कमी है, इसके बावजूद भी अापने बेहतर कार्य किया है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य ने बेहतर कार्य किया है, जिसमें आपका योगदान भी महत्वपूर्ण रहा है. जहां-जहां अस्पताल बने हैं, वहां पर नियुक्ति का कार्य चल रहा है. कैबिनेट में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने के लिए भी सरकार गंभीर है. उसपर भी विचार किया जा रहा है. एसोसिएशन की जो भी मांगे हैं, उसकी सूची लेकर पदाधिकारी आयें, हम उन मांगों को पूरा करने का प्रयास करेंगे.
ये है झासा की नयी कार्यकारिणी
अध्यक्ष: डॉ उमेश चंद्र सिन्हा
सचिव: डॉ किरण कुमारी
कोषाध्यक्ष: डॉ एस मंडल
संयोजक: डॉ सैयद हिदायतुल्ला
उपाध्यक्ष : डॉ पद्म प्रकाश साह, डाॅ शरद कुमार, डाॅ शाहिर, डाॅ मोहन पासवान, डॉ नीलम वर्मा, डॉ दिनेश कुमार, डॉ अशोक कुमार पाठक, डॉ कुमारी प्रभावती सिन्हा
संयुक्त सचिव: डॉ अमरेश कुमार, डॉ संतोष प्रसाद, डॉ पंकज कुमार, डॉ कृष्णा कुमारी सिंह, डॉ शंकर लाल मुरमू, डॉ विमलेश कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें