मानपुर : शनिवार की देर रात गोलीबारी के बाद चुन्नु पासवान नामक युवक की मौत हो गयी. उसके बाद उसके ग्रुप ने लोगों ने रविवार की सुबह मल्लाह टोली में खूब बवाल किया. कई घरों पर रोड़ेबाजी करते हुए हवाई फायरिंग भी की.
दोपहर बाद मगध मेडिकल कॉलेज से चुन्नु पासवान का शव पोस्टमार्टम के बाद मानपुर रेवारटोली उसके घर पहुंचा. इस बाद उसके गिरोह के लोगों ने गया-खिजरसराय मेन रोड पर हंगामा शुरू कर दिया. रोड जाम कर पुलिस के खिलाफ हंगामा किया व आने-जानेवाले कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले.
साथ ही चुन्नु की हत्या के आरोपित कुम्हारटोली के टिंकू सिंह, बगल में रहनेवाले एक वकील व टिंकू के सहयोगी कल्पुनगर के आलोक कुमार उर्फ चोंचा के घर पर रोड़ेबाजी की. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल व बुनियादगंज थाने की पुलिस पहुंची व असामाजिक तत्वों को घेरने का प्रयास किया, लेकिन सभी पुलिस के आने की भनक लगते फरार हो गये.
मानपुर उच्च विद्यालय के पास कई धंटों तक यातायात प्रभावित रही. पुलिस ने इस मार्ग को सील करते हुए यातायात दूसरे रोड से चालू कराया. सख्ती बरतते हुए चुन्नु पासवान की हत्या के आरोपितों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि चुन्नु मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेवरटोली मुहल्ले का रहनेवाला है.
उस पर शराब बेचने के साथ एकांकी लॉटरी खेलाना का आरोप था. इसके अलावा भी उस पर कई संगीन मामले थे. सूत्रों के अनुसार, उसकी हत्या वर्चस्व को लेकर हुई है.
पहले किया पीछा, भतीजे को हटा मारी गोली : चुन्नु पासवान का शनिवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने रेवरटोली के पास पीछा किया. उसने बाइक से भागने का प्रयास किया, लेकिन अपराधियों ने उसका पीछा कर बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मानपुर अड्डावाली गली (शिवचरण लेन) में जाकर गोली मार दी.
उसके भतीजे को वहां से अपराधियों ने भागा दिया. घटना के बाद सभी दुकानें बंद हो गयी. मानपुर बाजार में दहशत व्याप्त हो गया. मानपुर में इन दोनों गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई लंबे समय से चलती आ रही है. पहले भी गोलीबारी व रोड़ेबाजी हो चुकी है. थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा अबतक आवेदन नहीं दिया गया है.
आवेदन के आधार पर आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इधर मृतक के भाई को वार्ड पार्षद वीणा देवी के द्वारा कबीर अंत्येष्टि के रूप में तीन हजार रुपये दिया गया. वार्ड पार्षद ने बताया कि उसकी पत्नी को विधवा पेंशन के साथ पारिवारिक लाभ भी दिया जायेगा.