22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : विश्व रोगी सुरक्षा दिवस, रोगियों की सुरक्षा को तत्पर पश्चिम बंगाल : ममता

कोलकाता : विश्व रोगी सुरक्षा दिवस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में इलाजरत रोगियों की सुरक्षा के लिए तमाम तरह की कोशिशें की है. रविवार को इस बारे में मुख्यमंत्री ने एक बयान जारी किया. इसमें उन्होंने लिखा कि आज विश्व रोगी सुरक्षा […]

कोलकाता : विश्व रोगी सुरक्षा दिवस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में इलाजरत रोगियों की सुरक्षा के लिए तमाम तरह की कोशिशें की है. रविवार को इस बारे में मुख्यमंत्री ने एक बयान जारी किया. इसमें उन्होंने लिखा कि आज विश्व रोगी सुरक्षा दिवस है.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने एक साल पहले ही ‘वेस्ट बंगाल क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट (रजिस्ट्रेशन, रेगुलेशन एंड ट्रांसपरेंसी) बिल 2017’ पारित किया है. इस कानून का मकसद विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों की कार्यप्रणाली को पारदर्शी और निगरानीमूलक करना है ताकि लोगों को मिल रही इलाज में किसी भी तरह की धांधली को रोका जा सके. राज्य सरकार प्रत्येक क्षेत्र में इलाजरत रोगियों की सुरक्षा के लिए तत्पर है.
‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ रोगी की सुरक्षा के बारे में जागरूकता के लिए प्रतिवर्ष नौ दिसंबर को मनाया जाता है. रोगी की सुरक्षा वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता का विषय बन गयी है तथा यह समस्या स्वास्थ्य की देखभाल का आधारभूत मुद्दा भी बन गया है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्व के सभी भागों में बसे रोगियों की सुरक्षा के मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाना है.
‘अस्पताल’ रोगियों को चौबीसों घंटे उपचार प्रदान करनेवाला स्थान है. हालांकि, वर्तमान समय में अस्पताल जीवन की सुरक्षा के साथ-साथ घातक परिस्थितियां भी उत्पन्न कर देता हैं. रोगी की देखभाल सुरक्षा की हर प्रक्रिया में निश्चित सुरक्षा के साथ-साथ अनिश्चितता भी शामिल हैं.
रोगियों को स्वास्थ्य सेवा प्रक्रिया में कमी के कारण होनेवाले नुकसान से बचाने के लिए रोगी की सुरक्षा में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला जाना चाहिए. रोगी की सुरक्षा में सुधार का मतलब रोगियों के नुकसान को कम करना है.
डब्ल्यूएचओ के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार विकासशील देशों में हर 10 में से एक रोगी को अस्पताल देखभाल की सुविधा प्राप्त करने के दौरान नुकसान होता है. इस नुकसान का कारण गलतियों की श्रृंखला या प्रतिकूल घटनाएं हैं. प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में होनेवाली वर्तमान उन्नति ने स्वास्थ्य देखभाल की प्रणाली को बेहद जटिल बनाया जाना है.
सोनिया को दी जन्मदिन की बधाई
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी. श्रीमती गांधी 72 साल की हो गयीं. तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि सुश्री बनर्जी ने ट्वीट कर सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके लिए दीर्घायु तथा प्रसन्नता की कामना की.
सुश्री बनर्जी दिल्ली में अगले लोकसभा चुनाव में भाजपानीत राजग का विरोध करनेवाले नेताओं से प्रस्तावित संयुक्त मोर्चे पर बात करने के लिए संभवत: मिल सकती हैं.
बेगम रुकय्या हुसैन को सीएम ने दी श्रद्धांजलि
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुलाम भारत में महिलाओं के अधिकार के लिए काम करने वालीं बेगम रुकय्या हुसैन को जयंती व पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि दी है. सीएम ने इस बारे में रविवार सुबह एक बयान जारी किया.
इसमें उन्होंने कहा कि आजादी से पहले महिलाओं के अधिकारों, उनकी शिक्षा और सशक्तीकरण के लिए बड़े पैमाने पर काम करनेवालीं बेगम रुकय्या हुसैन की आज जयंती और पुण्यतिथि है. इस मौके पर मैं उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रही हूं. उन्होंने महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए शानदार काम किया है.
संविधान सभा के बारे में गलत ट्वीट को ममता ने सुधारा
कोलकाता : संविधान सभा की पहली बैठक के बारे में गलत तारीख का उल्लेख कर विवादों में घिरीं. ममता बनर्जी को आखिरकार अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने करीब चार घंटे बाद नये सिरे से ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने संविधान सभा की पहली बैठक की तारीख में सुधार किया है.
इस बार किये गये ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 9 दिसंबर 1946 को संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी. इसमें शामिल उन सभी सदस्यों को मैं श्रद्धांजलि दे रही हूं, जिन्होंने देश के संविधान को ठोस रूप दिया.
ज्ञात हो कि सुबह 7:30 बजे के करीब मुख्यमंत्री ने जो ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर 1949 को हुई थी. इसे लेकर भाजपा ने उन पर हमला बोला था. भाजपा के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु ने इस बारे में कहा कि ममता बनर्जी इतिहास को पहले भी गलत तरीके से पेश करती रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें