11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी : भाजपा नेताओं पर दर्ज एफआइआर फर्जी, यह तृणमूल कांग्रेस की साजिश र्है – रथींद्रनाथ बोस

तृणमूल जिलाध्यक्ष ने भाजपा पर किया कटाक्ष भाजपा के विरोध में तृणमूल समर्थकों ने निकाली रैली जलपाईगुड़ी : सात दिसंबर को धूपगुड़ी में पुलिस अधिकारी पर हुये हमला मामले में राज्य एवं जिला भाजपा नेताओं के नाम पर झूठा एफआईआर दर्ज किया गया है. एनबीएसटीसी के एक बस चालक द्वारा दर्ज एफआईआर में 65 भाजपा […]

  • तृणमूल जिलाध्यक्ष ने भाजपा पर किया कटाक्ष
  • भाजपा के विरोध में तृणमूल समर्थकों ने निकाली रैली
जलपाईगुड़ी : सात दिसंबर को धूपगुड़ी में पुलिस अधिकारी पर हुये हमला मामले में राज्य एवं जिला भाजपा नेताओं के नाम पर झूठा एफआईआर दर्ज किया गया है. एनबीएसटीसी के एक बस चालक द्वारा दर्ज एफआईआर में 65 भाजपा नेताओं के नाम लिखे गये हैं.
यह तृणमूल के निर्देश पर ही हुआ है. रविवार को जलपाईगुड़ी जिला भाजपा कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर भाजपा के उत्तर बंगाल संयोजक रथींद्रनाथ बोस ने उक्त बातें कही.
रथींद्रनाथ बोस ने बताया कि एफआईआर एक बस चालक ने दर्ज करवायी है. लेकिन सवाल यह है कि वह चालक इन नेताओं के वर्तमान परिचय के साथ ही पूर्व का परिचय कैसे जान पाया. जो लोग घटनास्थल पर नहीं थे, उनका भी नाम एफआईआर में डाला गया है.
यह एक बड़ी साजिश है. धूपगुड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर भाजपा के किसी ने हमला नहीं किया है. उनपर एक स्थानीय किशोर ने पत्थर फेंका है.
वहीं भाजपा के इस पत्रकार सम्मेलन के जवाब में तृणमूल जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि सर्किट बेंच को लेकर 16 दिसंबर के भीतर केंद्र सरकार कोई फैसला नहीं करें तो भाजपा नेताओं को रास्ते में घेरा जायेगा. सड़कों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों के साथ ही घरों के सामने घेराव कर उनसे पूछा जायेगा कि हाइकोर्ट के सर्किट बेंच की स्थापना को केंद्र सरकार क्यों टाल रही है.
रविवार को जलपाईगुड़ी के मिलन संघ मैदान में जिला एससीएसटी एवं ओबीसी कमेटी की सभा के बाद पत्रकार बैठक में जिला अध्यक्ष ने ऐसा कहा. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने धूपगुड़ी में पुलिस पर हमला किया है.
पुलिस इसपर कानूनी कार्यवाही करेगी व आरोपियों को अवश्य गिरफ्तार किया जायेगा. एससीएसटी ओबीसी सेल के अध्यक्ष कृष्ण दास ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा अगर रथयात्रा के नाम पर जिले में गड़बड़ी करना चाहे तो उनके पास भी दवा तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें