।। दुर्जय पासवान ।।
चूंकि अयोध्या में मंदिर निर्माण का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. अभी कानूनी प्रक्रिया चल रही है. लेकिन उन्हें विश्वास है. अयोध्या में ही मंदिर बनेगी. रामलला अयोध्या के हैं. मंत्री ने कहा कि आंजनधाम भगवान हनुमान की जन्मस्थली है. इसलिए आंजनधाम के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है. मैं खुद आंजनधाम के साथ टांगीनाथ धाम के विकास के लिए काम कर रहा हूं.
आंजनधाम के विकास में वन विभाग के कुछ मामलों के कारण कुछ अड़चने है, लेकिन उसे जल्द दूर कर लिया जायेगा. आंजनधाम को धार्मिक स्थल के अलावा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. वर्तमान में 42 लाख की लागत से मंदिर परिसर में कई विकास कार्य किये गये हैं. उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए स्थानीय स्तर पर ट्रस्ट का गठन करने की बातें कही.
आंजनधाम में कुछ सड़कें बन गयी है. कुछ काम रुका हुआ है तो उस समस्या का समाधान भी जल्द निकल जायेगा. मैंने टांगीनाथ धाम व आंजनधाम को केंद्रीय धरोहर में शामिल करने की मांग सरकार के पास रखा है. इस मामले को लेकर मैं खुद केंद्रीय मंत्री से दिल्ली में मिला था. उन्होंने कहा है कि बहुत जल्द टांगीनाथ व आंजनधाम केंद्रीय धरोहर होंगे.
* भाजपा अपने काम के आधार पर जीतेगी
केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि भाजपा अपने काम के आधार पर जनता के बीच शुद्ध छवि के रूप में बनी हुई है. अभी जिन-जिन राज्यों में चुनाव हुआ है. उन राज्यों में भाजपा की जीत तय है. एक्जिट पोल में साफ है कि भाजपा जीत रही है.
कांग्रेस को हर राज्य में जनता नकार रही है. केंद्र सरकार ने जिस प्रकार विकास के काम किये हैं. जनता के लिए योजनाएं चलायी जा रही है. उसका परिणाम है. जनता ने हर राज्य में भाजपा को खुलकर वोट दिया है. छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय है.
कांग्रेस के लोग लाख दावे कर ले. कभी वे इन दो राज्यों में जीत नहीं सकते हैं. श्री भगत ने कहा कि आगामी चुनावों में भी भाजपा की जीत होगी. केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी और पूर्ण बहुमत से हम सरकार बनायेंगे. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की पूरी टीम ने जनता के लिए कई महत्वपूर्ण काम किये हैं. जिसका लाभ जनता को मिल रहा है. मैं जहां भी जा रहा हूं. जनता भाजपा को दोबारा जीताने की बात कर रहे हैं.
उन्होंने झारखंड सरकार के कामकाज को भी बेहतर बताया है. श्री भगत ने कहा कि झारखंड राज्य में राज्य व केंद्र सरकार दोनों ने मिलकर कई योजनाएं संचालित की है. जिसका सीधा लाभ यहां की जनता को मिल रहा है. अगर मैं लोहरदगा लोकसभा की बात करूं तो यहां कई बेहतरीन काम जनता के लिए हुए हैं.