देवघर : विशाल सागर के नेतृत्व में शनिवार को पेट्रोल पंप में माप तौल को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान देवघर से शुरू करके मोहनपुर तक चलाया गया. इस क्रम में टावर चौक स्थित विश्वनाथ प्रसाद एंड मेसर्स पेट्रोप पंप, बैद्यनाथ धाम स्टेशन स्थित साईं फ्यूल पेट्रोप पंप, कबिलासपुर लीला मंदिर निकट झा एंड ठाकुर, एनएस मोटर्स, गुप्ता ट्रेड पेट्रोल पंप में तेल मापी की जांच की गयी. इस दौरान सभी पांच पेट्रोल पंपों से पांच लीटर के डिब्बा में तेल भरवा कर मापी की गयी. जांच के क्रम में गुप्ता ट्रेड पेट्रोल पंप के नोजल में तेल कम निकला. उसके मालिक की खोजबीन की गयी.
वह पंप पर मौजूद नहीं थे. इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नोजल जब्त कर लिया गया है. पेट्रोल पंप के सभी कागजात के साथ कार्यालय पहुंचने का आदेश दिया है. एसडीओ विशाल सागर ने बताया कि प्रथम दृष्टि दोष दिख रहा है. इसमें मापतौल की धारा 30 का उल्लंघन लग रहा है. इसमें धारा 22 के तहत प्रथम बार पकड़े जाने पर 5500 सौ से लेकर 20 हजार तक जुर्माना लग सकता है. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस हेमंत सती व मापतौल निरीक्षक शशि संगीता बाड़ा उपस्थित थी.