Advertisement
मटियाबुर्ज: दिनदहाड़े धारदार हथियार से एक शख्स की हत्या
कोलकाता : मटियाबुर्ज के राजाबागान थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति की नृशंस हत्या कर दी गयी. मृतक की शिनाख्त मोहम्मद इसामुल हक उर्फ चुन्नू (48) के रूप में हुई है. वह सिमपुकुर लेन का निवासी था. घटना के बाद स्थानीय लोग काफी उत्तेजित हो गये. हत्या के आरोपी को लोगों ने बुरी […]
कोलकाता : मटियाबुर्ज के राजाबागान थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति की नृशंस हत्या कर दी गयी. मृतक की शिनाख्त मोहम्मद इसामुल हक उर्फ चुन्नू (48) के रूप में हुई है. वह सिमपुकुर लेन का निवासी था. घटना के बाद स्थानीय लोग काफी उत्तेजित हो गये. हत्या के आरोपी को लोगों ने बुरी तरह से पिटाई की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के चंगुल से आरोपी मोहम्मद कलाम (42) को अपनी हिरासत में लिया. इलाके में पुलिस की तैनाती है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना शनिवार अपराह्न करीब दो बजे घटी. किसी बात को लेकर इसामुल और कलाम के बीच काफी बहस हो रही थी, अचानक आरोपी ने पास स्थित मांस की एक दुकान से धारदार हथियार लेकर इसामुल के गले पर वार कर दिया. इसामुल की गर्दन लगभग धड़ से अलग हो गयी और वह सड़क पर गिर पड़ा. घटना के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे. उन्होंने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गुस्साये लोगों के चंगुल से आरोपी को किसी तरह मुक्त कराया. इसामुल को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, लोगों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल आरोपी को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, कलाम भी सिमपुकुर लेन का निवासी है. कलाम पेशे से कसाई है जबकि इसामुल भी वही काम करता था. रुपये संबंधी लेन-देन को लेकर अकसर उनके बीच झगड़ा होता था. घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement