10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : अयोध्या से जुड़ा है कोरियन चाय का रिश्ता

सिलीगुड़ी : विश्व चाय बाजार में दक्षिण कोरिया काफी तेजी से उभर कर सामने आ रहा है. लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि दक्षिण कोरिया में चाय भारत की ही देन है. भारत से चाय के पौधे कोरिया ले जाये गए. अयोध्या की राजकुमारी चाय के पौधे लेकर कोरिया गई […]

सिलीगुड़ी : विश्व चाय बाजार में दक्षिण कोरिया काफी तेजी से उभर कर सामने आ रहा है. लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि दक्षिण कोरिया में चाय भारत की ही देन है. भारत से चाय के पौधे कोरिया ले जाये गए.
अयोध्या की राजकुमारी चाय के पौधे लेकर कोरिया गई थी. उन्होंने ही सबसे पहले चाय की खेती कोरिया में शुरू करवाई. बहरहाल अब दक्षिण कोरिया विश्व चाय बाजार में एक बड़ा खिलाड़ी है. इस बात की पुष्टि कोरिया के चाय उद्योग से जुड़ी एक टीम ने भी की है.
कोरियन टी कल्चर एंड टेस्टिंग समारोह का सिलीगुड़ी में शनिवार को आयोजन किया गया. जिसमें कोरियन टी कल्चर फाउंडेशन की अध्यक्ष तथा तथा ख्याति प्राप्त टी टेस्टिंग मास्टर हून ही किम उपस्थित थीं. उन्होंने ही अपने देश के प्रतिनिधिमंडल की अगुआई की. इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) उत्तर बंगाल चैप्टर तथा सीआईआई यंग इंडियंस के साथ शनिवार को एक बैठक हुई.
इसी दौरान हून ही किम ने बताया कि कोरिया के इतिहास में कहा गया है कि भारत के अयोध्या से 2000 साल पहले अयोध्या की राजकुमारी सुरीरत्ना नी हु ह्वांग ओक भारत से दक्षिण कोरिया के ग्योंगसांग प्रांत के किमहये शहर गई थीं. वहीं अपने साथ चाय के पौधे भी ले गयी थीं.
दूसरी ओर सिलीगुड़ी के सीआईआई कार्यालय में इस मौके पर एक विशेष समारोह का भी आयोजन किया गया था. जिसमें सीआईआई उत्तर बंगाल चैप्टर के चेयरमैन कमल किशोर तेवारी तथा सीआईआई यंग इंडियंस के चेयरमैन पीयूष गर्ग भी उपस्थित थे. दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच चाय के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की ग.ई टी टेस्टिंग समारोह का भी आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें