Advertisement
विदेशों से पैसे भेजने में भारतीय अव्वल, चीन दूसरे नंबर पर, देश के इन राज्यों में जाता है सबसे ज्यादा पैसा
वॉशिंगटन : विदेश से अपने देश में पैसे भेजने के मामले में भारतीय सबसे आगे रहे हैं. विश्व बैंक की ‘माइग्रेशन एंड रेमिटेंस’ रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में प्रवासी भारतीयों ने 80 अरब डॉलर (Rs 5.68 लाख करोड़) भारत भेजे हैं. इसके बाद चीन का नंबर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले तीन […]
वॉशिंगटन : विदेश से अपने देश में पैसे भेजने के मामले में भारतीय सबसे आगे रहे हैं. विश्व बैंक की ‘माइग्रेशन एंड रेमिटेंस’ रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में प्रवासी भारतीयों ने 80 अरब डॉलर (Rs 5.68 लाख करोड़) भारत भेजे हैं.
इसके बाद चीन का नंबर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले तीन वर्षों में विदेश से भारत को भेजे गये धन में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है. 2016 में यह 62.7 अरब डॉलर (Rs 4.47 लाख करोड़ ) से बढ़ कर 2017 में 65.3 अरब डॉलर (Rs 4.66 लाख करोड़) हो गया है. 2017 में विदेश से भेजे गये धन की जीडीपी में 2.7 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. विश्वबैंक ने कहा कि विकसित देशों खासकर अमेरिका में आर्थिक परिस्थितियों में मजबूती और तेल की कीमतों में वृद्धि का संयुक्त अरब अमीरात जैसे जीसीसी देशों से निकासी पर सकारात्मक प्रभाव से धन प्रेषण में वृद्धि हुई है.
अमीरात से निकासी में 2018 की पहली छमाही में 13% की वृद्धि दर्ज की गयी है. बैंक ने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान में उनके प्रवासी नागरिकों द्वारा भेजे जाने वाले धन में क्रमश: 17.9 और 6.2% की वृद्धि दर्ज की गयी है.
विकासशील देशों को भेजा गया धन 2018 में 10.8 प्रतिशत बढ़कर 528 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, 2019 के लिए अनुमान लगाया जा रहा है कि विकसित अर्थव्यवस्थाओं के विकास में नियंत्रण, गल्फ देशों के लिए कम माइग्रेशन और तेल की कीमत में बढ़ोतरी के कारण इस क्षेत्र के लिए धन प्रेषण में वृद्धि 4.3 प्रतिशत तक धीमी हो जायेगी.
2018 में प्रवासी भारतीयों ने 80 अरब डॉलर भेजे
सबसे ज्यादा पैसा प्राप्त करने वाले टॉप देश
भारत Rs 5.68 लाख करोड़
चीन Rs 4.75 लाख करोड़
मेक्सिको Rs 2.41 लाख करोड़
फिलीपींस Rs 2.41 लाख करोड़
मिस्र Rs 1.84 लाख करोड़
इन राज्यों में भेजा जाता है सबसे ज्यादा पैसा : केरल, पंजाब, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार.
इन देशों से आता है सबसे ज्यादा पैसा : बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात.
27 वर्षों में भारत में आया धन
वर्षविदेशों से आया पैसा
1991 Rs 8700 करोड़
2016Rs 4.47 लाख करोड़
2017Rs 4.66 लाख करोड़
2018Rs 5.68 लाख करोड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement