17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : दिलीप घोष पर हमले का हर हाल में होगा विरोध : दिनेश पांडे

कोलकाता : कूचबिहार में पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के ऊपर हमले के प्रतिवाद में शुक्रवार को उत्तर कोलकाता में जिलाध्यक्ष दिनेश पांडे के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन व रास्ता जाम कर घटना की निंदा की गयी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं है और लोग परेशान हैं. जिस प्रदेश में […]

कोलकाता : कूचबिहार में पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के ऊपर हमले के प्रतिवाद में शुक्रवार को उत्तर कोलकाता में जिलाध्यक्ष दिनेश पांडे के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन व रास्ता जाम कर घटना की निंदा की गयी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं है और लोग परेशान हैं. जिस प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष व राज्य के जन प्रतिनिधि पर लगातार नौ बार हमला होते हैं.
भाजपा के राजनीतिक कार्यक्रमों को रोकने का प्रयास होता है और राज्य सरकार को बार-बार अदालत में अपमानित होना पड़ता है तो इससे यहां की कानून व्यवस्था का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.
जहां तक सवाल है उनके अध्यक्ष पर हमला करने का तो ममता सरकार के हर गलत कार्य का विरोध होगा. शुक्रवार को उत्तर कोलकाता में मुख्य कार्यक्रम श्यामबाजार में हुआ, जहां सीइएससी के दफ्तर के बाहर विरोध सभा करने के बाद जुलूस लेकर भाजपा के कार्यकर्ता खन्ना मोड़ पर पहुंचे और वहां पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
इसका नेतृत्व आशीष त्रिवेदी और मानव शर्मा के साथ अन्य नेता कर रहे थे. वहीं जोड़ाबागान मोड़ पर भारतीय जनता युवा मोर्चा श्यामपुकुर पश्चिम मंडल के अध्यक्ष प्रमोद दुबे के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम में मयंक चतुर्वेदी, ललित सिंह, राम सेवकजी, मीना चौरसिया, वंदना दुबे, राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, जगत सिंह, सचिन सिंह, अमित तुलस्यान, सतेंद्र सिंह, संजय राय, राहुल दुबे, आकाश माली, पंकज पाठक, रोशन हलवाई, एम पी सिंह, छोटू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
इधर काशीपुर में मंडल अध्यक्ष पारस नाथ यादव के नेतृत्व संजय सिंह व दिनेश की पहल पर भाजपा समर्थकों ने जुलूस निकाला तो गार्डेनरीच में इरशाद अहमद के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर गणतंत्र बचाओ रैली को सफल बनाने और दिलीप घोष पर हुए हमले की घटना के विरोध में लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया.
चापदानी में भाजपा ने किया पथावरोध
हुगली . भद्रेश्वर थाना अंतर्गत चापदानी जीटी रोड पलताघाट पर पथ अवरोध किया गया. यह अवरोध श्रीरामपुर सांगठनिक के उपाध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में हुआ. अवरोध के कारण कुछ समय तक आवागमन बाधित रहा. मौके पर उपस्थित अशोक सिंह ने कहा की तृणमूल भाजपा के बढ़ते जनाधार से घबड़ा गयी है, जिसकी वजह से तृणमूल के कार्यकर्ता अपना संतुलन खो चुके है.
पश्चिम बंगाल की जनता 2019 में इसका जबाव देगी. मौके पर चापदानी मंडल अध्यक्ष देवराज यादव, दुर्गा वर्मा, रामलाल तिवारी, राकेश साव, अजीत जायसवाल, अरुण सरकार, मनोज चौधरी, राजू महतो, सुरेंद्र प्रसाद, राजेंद्र यादव, कन्हाई प्रसाद सहित तमाम लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें