15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के काफिले पर हमले का भारी विरोध, दुर्गापुर में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

दुर्गापुर : कूचबिहार में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमले के खिलाफ शुक्रवार को सिटी सेंटर बस पड़ाव के समीप भाजपा जिला कमेटी ने धिक्कार जुलूस निकाला तथा बस पड़ाव पर मुख्यमंत्री के पुतलादहन का प्रयास किया. तैनात पुलिसकर्मियों ने पुतला छिन लिया. इस दौरान भाजपा कर्मियों तथा पुलिसकर्मियों में धक्का-मुक्की […]

दुर्गापुर : कूचबिहार में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमले के खिलाफ शुक्रवार को सिटी सेंटर बस पड़ाव के समीप भाजपा जिला कमेटी ने धिक्कार जुलूस निकाला तथा बस पड़ाव पर मुख्यमंत्री के पुतलादहन का प्रयास किया. तैनात पुलिसकर्मियों ने पुतला छिन लिया. इस दौरान भाजपा कर्मियों तथा पुलिसकर्मियों में धक्का-मुक्की भी हुई. बाद में स्थिति शांत हुई.
हमले के खिलाफ भाजपा कर्मियों ने जुलूस निकाला. विभिन्न इलाकों से होते हुए बस पड़ाव के समीप पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री का पुतला जलाने का प्रयास किया. तैनात पुलिस जवानों ने पुतला दहन पर रोक लगाते हुए प्रदर्शनकारियों के साथ पुतला छिन लिया.
देखते ही देखते प्रदर्शनकारियों एवं पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी. इससे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. काफी मशक्कत करने के पश्चात जवानों ने पुतला दहन नहीं करने दिया.
जिला अध्यक्ष लखन घरूई के नेतृत्व में रैली निकाली गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री घोष कूचबिहार में रथ यात्रा तैयारी को देखने जा रहे थे. इस दौरान तृणमूल की गुंडा वाहनी ने चेहरे पर काला कपड़ा और हाथ में डंडा लेकर उनके काफिले पर हमला कर दिया. शासक दल लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहा है.
सरकार यात्रा निकालने का इजाजत नहीं दे रही है. पुलिस शासक दल के साथ मिलकर काम कर रही है एवं झूठे आरोपों में भाजपा कार्यकर्ताओं को फंसाया जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत दत्ता, भोला साव, मनोहर कोनार, असीम प्रमाणिक, सरोज मंडल, संजय मोदी आदि शामिल थे. स्थिति नियंत्रण के लिए एसीपी (इस्ट) विमल कुमार मंडल, सीआई सीके चक्रवर्ती, थाना प्रभारी आदि तैनात थे.
पुरूलिया के विभिन्न इलाकों में सड़क जाम
आद्रा. कूचबिहार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हुए हमले के विरोध में शुक्रवार को पूरुलिया जिला भाजपा कमेटी ने सभी प्रखंड इलाकों में सड़क जाम किया तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुरुलिया, आद्रा, रघुनाथपुर, हुडा, जयपुर, पाड़ा, झालदा, बलरामपुर, बड़ाबाजार, मान बाजार सहित जिला के विभिन्न इलाकों में सौकड़ों भाजपा कर्मी मुख्य सड़कों पर उतर आये तथा सड़क जाम कर दिया.
वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. यात्रियों को काफी परेशानी हुई. जिला अध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य में अराजकता है. विरोधियों को अपने हक की बात कहने का संवैधानिक अधिकार छीना जा रहा है. लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. गणतंत्र रक्षा के लिए यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है.
इसकी तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव लेने एवं बैठक करने गये राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष पर तृणमूल संरक्षित अपराधियों ने पुलिस के सामने ही जानलेवा हमला कर दिया. उनके वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया. इसके प्रतिवाद में पूरे जिले में सड़क जाम किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो आंदोलन तेज होगा.
पानागढ़ में भाजपा आंदोलनकारी हिरासत में
पानागढ़. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर तृणमूल दुष्कृतियों के हमले के विरोध में शुक्रवार को पानागढ़ बाजार चौमाथे पर पार्टी कर्मियों ने जीटी रोड जाम किया. कांकसा थाना पुलिस ने नेतृत्व कर रहे जिला सचिव रमन शर्मा समेत आंदोलनकारियों को हिरासत में लिया. पुलिस अधिकारियों ने सड़क जाम कर रहे कर्मियों को सड़क से हटने का आग्रह किया. लेकिन कर्मी हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद सभी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया.
भाजपा नेताओं में जिला सचिव रमन शर्मा, भाजयुमो के कांकसा ब्लॉक महासचिव पंकज जायसवाल, वरिष्ठ नेता राजगुरु विश्वकर्मा, देवानंद सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष संतोष चौहान, रमेश चन्द्र जायसवाल, राजगुरु विश्वकर्मा, मुकुल भगत, प्रकाश साहू, चंदन पासवान, बुद्ध देव, राणा भौमिक, आशीष शुक्ला, वीरेंद्र रजक, गणेश गुप्ता, सोनू साहू आदि शामिल मौजूद थे. कुछ समय बाद सभी को छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें