22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बड़े संस्थानों के विशेषज्ञों को बुलाकर प्रशिक्षण लें, तभी मरीजों का भला हो पायेगा : डॉ डीके सिंह

रांची : मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं तभी मिल सकती है, जब डॉक्टर नये-नये शोध और तकनीक में पारंगत हों. यह सब मेडिकल एजुकेशन से ही संभव है. ये बातें शुक्रवार को रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने कही. वह पेइंग वार्ड का जायजा लेने पहुंचे थे, तभी पता चला कि स्त्री […]

रांची : मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं तभी मिल सकती है, जब डॉक्टर नये-नये शोध और तकनीक में पारंगत हों. यह सब मेडिकल एजुकेशन से ही संभव है. ये बातें शुक्रवार को रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने कही. वह पेइंग वार्ड का जायजा लेने पहुंचे थे, तभी पता चला कि स्त्री रोग एवं विभाग द्वारा मातृ-शिशु मृत्यु दर विषय पर मासिक सेमिनार चल रहा है. वे सभागार में पहुंचे और विभाग के डॉक्टरों से जानकारी ली.
सेमिनार को संबोधित करते हुए निदेशक ने कहा अस्पताल का लेबर रूम बेहतर होना चाहिए. इससे गर्भवती महिलाओं में मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम देश के बड़े अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट की फैकल्टी को बुलाकर सेमिनार आयोजित करायेंगे. लेबर रूम में क्या सुविधाएं होनी चाहिए और गर्भवती को लेबर रूम में पहुंचते ही लाइन ऑफ ट्रीटमेंट क्या होना चाहिए, इसकी जानकारी दी जायेगी. आप भी अपने स्तर से देश के अच्छे संस्थानों की फैकल्टी को आमंत्रित करें और सीखें.
रिम्स की बेहतरी के लिए रोज किये जायेंगे प्रयास
पेइंग वार्ड का निरीक्षण करने के बाद निदेशक ने पत्रकारों से कहा : रिम्स की बेहतरी के लिए रोज प्रयास किये जायेंगे. मैं खुद भ्रमण कर कमियों को चिह्नित करने का प्रयास कर रहा हूं. जहां जरूरत होगी, बदलाव किया जायेगा. पेइंग वार्ड काफी बेहतर है, लेकिन मरीजों की संख्या ज्यादा नहीं है. मरीजों की संख्या बढ़े इसके लिए जरूरी बदलाव किये जायेंगे.
हर विभाग देगा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, पहला नंबर मेडिसिन विभाग का
रिम्स प्रबंधन ने हर विभाग को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन देने का निर्देश दिया है. इसके लिए विभागवार तिथि और समय तय कर दिया गया है. प्रेजेंटेशन के जरिये हर विभागाध्यक्ष अपने विभाग की अच्छाई, कमी, उपकरण की स्थिति और सुझाव देंगे. यह सिलसिला 10 दिसंबर से शुरू होगा, जिसमें मेडिसिन विभाग को प्रेजेंटेशन देना है.
रिम्स को राज्य का गौरव बनाना है : मुख्यमंत्री
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि रिम्स को राज्य का गौरव बनाना है. इसकी व्यवस्था और प्रबंधन दोनों ही अनुकरणीय बनाने के लिए काम होना चाहिए. मुलाकात के लिए पहुंचे रिम्स के नवनियुक्त निदेशक डॉ डीके सिंह से मुख्यमंत्री ने यह बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि देश में नयी दिल्ली के एम्स तथा अन्य बड़े अस्पताल के कार्य प्रबंधन का अध्ययन किया जाना चाहिए. उनमें से सबसे अच्छा प्रबंधन का मॉडल रिम्स के लिए लागू किया जाना चाहिए.
यहां हर विभाग में सुपरस्पेशियलिटी सुविधाएं होनी चाहिए. इसके लिए सरकार हर संभव मदद करेगी. मुलाकात के मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार बर्णवाल भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें