पटना : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहित प्रकाश और दूसरे जदयू छात्र नेताओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने छात्र जीवन के यादों और पीयू में पुराने दौर की छात्र राजनीतिक पर चर्चा की.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों को पीयू में बेहतर काम करने का मौका दिया है. छात्र हित में सरकार की जो भी योजना है उसके बारे में छात्रों को सही जानकारी देना भी छात्र संघ का दायित्व है. इस मौके पर जदयू के कई वरिष्ठ नेता के साथ छात्र जदयू के अध्यक्ष श्याम पटेल, तनु आकाश, अभिषेक, शिव प्रताप के साथ अन्य छात्र नेता मौजूद थे.