11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के प्रत्येक व्यक्ति को राम मंदिर के पक्ष में बोलना चाहिए : कृष्ण गोपाल

नयी दिल्ली : राम मंदिर निर्माण को करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक बताते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने शुक्रवार को कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को मर्यादा पुरूर्षोत्तम का सम्मान करते हुए एक स्वर में मंदिर निर्माण के पक्ष में बोलना चाहिए . एक कार्यक्रम के […]

नयी दिल्ली : राम मंदिर निर्माण को करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक बताते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने शुक्रवार को कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को मर्यादा पुरूर्षोत्तम का सम्मान करते हुए एक स्वर में मंदिर निर्माण के पक्ष में बोलना चाहिए . एक कार्यक्रम के दौरान कृष्ण गोपाल ने कहा, ‘‘ राम मंदिर केवल ईंट पत्थर का मंदिर मात्र नहीं है बल्कि यह देश के करोड़ों लोगों की आस्था, परंपरा का प्रतीक है. ऐसे में अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए .

उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीति का प्रश्न नहीं है, इस विषय पर देश के विद्वान, जागरूक लोगों को सामने आना चाहिए . सभी को एक स्वर में कहना चाहिए कि मंदिर बने . आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ‘‘ देश के प्रत्येक व्यक्ति को मर्यादा पुरूर्षोत्तम का सम्मान करते हुए मंदिर निर्माण के पक्ष में एक स्वर से बोलना चाहिए .

उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहेंगे कि मंदिर बने और कुछ लोग कहेंगे कि नहीं बने…. तब समस्या यहीं से खड़ी होती है . धर्म, संस्कार और राजनीति विषय पर सत्र के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्द्धन द्विवेदी ने कहा कि वे धर्म और राजनीति में कोई विभेद नहीं देखते . धर्म और राजनीति का लक्ष्य और तत्व एक ही है .
उन्होंने कहा कि धर्म में दोष नहीं है बल्कि उसके साम्प्रदायिक स्वरूप में दोष है . कोई भी कहीं से क्यों न हो, धर्म का विरोध करने का साहस किसी में नहीं है . पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वह धर्म और धर्मनिरपेक्षता में कोई अंतर नहीं देखते . आज राजनीति का जो स्वरूप हो गया है, वैसा पहले कभी नहीं देखा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें