सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ से अपने करियर कर शुरुआत करनेवाली अभिनेत्री जरीन खान एक विवाद के चलते सुर्खियों में आ गई हैं. अभिनेत्री ने अपने पूर्व मैनेजर अंजली के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. जरीन खान का आरोप है कि मैनेजर ने कथित रूप से उनके साथ दुर्व्यवहार किया. मैनेजर की सेवाएं समाप्त करने के बाद उसने जरीन खान के मोबाइल पर आपत्तिजनक संदेश भेजे थे. एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
Mumbai: Actress Zareen Khan has filed a case against her former manager Anjali who allegedly misbehaved with her, threatened her and sent objectionable messages on her mobile phone after the actress terminated her services. FIR registered, investigation underway.
— ANI (@ANI) December 7, 2018
बता दें कि अंजली तीन से चार महीने तक जरीन खान की मैनेजर रही थीं. उस दौरान पैसों को लेकर विवाद भी हुआ था. इसके बाद दोनों की मोबाइल में मैसेज के द्वारा बात हुई थी जिसमें अंजली ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया.
जरीन ने साल 2010 की फिल्म ‘वीर’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में सलमान खान उनके हीरो थे. हालांकि फिल्म कुछ खास नहीं चली. इसके बाद वे सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ के आइटम सॉन्ग ‘करेक्टर ढीला है’ में नजर आई थीं. जरीन साजिद नाडियावाला की फिल्म ‘हाउसफुल 2’ में दिखी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इस फिल्म में वे जॉन अब्राहम के आपोजिट थीं. इसके बाद वे साल 2015 में फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ में लीड रोल में नजर आई थीं.