आरा : भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के धर्मन चौक के समीप अपराधियों ने दुकानदार व उसके भाई पर गोलियां बरसायीं. इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गये, जिनमें एक की मौत हो गयी. वहीं दो का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए भाग निकले. अपराधियों का दुस्साहस इस कदर भयावह था कि घटना के बाद तुरंत आसपास की सभी दुकानें बंद हो गयीं. हालांकि जिस वक्त घटना हुई उस वक्त पुलिस सौ मीटर की दूरी पर खड़ी थी, लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद 20 की संख्या में आये अपराधी आराम से भाग निकले. घटना में बैग दुकानदार इमरान खां की मौके पर ही मौत हो गयी.