Advertisement
रांची : मंत्री नीलकंठ मुंडा से मिले हड़ताली राजस्व कर्मचारी
रांची : हड़ताली राजस्वकर्मियों ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा से मुलाकात की. उन्हें मांग पत्र सौंप कर हड़ताल के बाबत पूरी जानकारी दी. मंत्री को बताया गया कि मांगों को लेकर डेढ़ साल पहले भी राजस्वकर्मी हड़ताल पर चले गये थे. तब विभागीय मंत्री अमर कुमार बाउरी […]
रांची : हड़ताली राजस्वकर्मियों ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा से मुलाकात की. उन्हें मांग पत्र सौंप कर हड़ताल के बाबत पूरी जानकारी दी. मंत्री को बताया गया कि मांगों को लेकर डेढ़ साल पहले भी राजस्वकर्मी हड़ताल पर चले गये थे.
तब विभागीय मंत्री अमर कुमार बाउरी ने वार्ता के दौरान सारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था. संघ व सरकार के बीच समझौता होने के बाद हड़ताल से कर्मी वापस आये थे, लेकिन उनकी मांगें नहीं मानी गयी. ऐसे में डेढ़ साल बाद फिर से कर्मियों को हड़ताल करना पड़ा है.मंत्री श्री मुंडा ने कर्मियों को आश्वासन दिया कि वह इस विषय पर मुख्यमंत्री के साथ ही विभागीय मंत्री अमर कुमार बाउरी व अफसरों से बात करेंगे.
इसके बाद संघ की संयुक्त समिति के संचालन मंडली ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को भी मांग पत्र सौंपा. पाकुड़ के कर्मियों ने विधायक आलमगीर आलम, पश्चिमी सिंहभूम के उप निरीक्षक विधायक दीपक बिरुआ व जोबा मांझी, बोकारो के कर्मियों ने विधायक बिरंची नारायण, बेरमो के कर्मियों ने विधायक योगेश्वर महतो बाटुल को भी मांग पत्र सौंपा.इन जन प्रतिनिधियों ने भी कर्मियों की नौ सूत्री मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. साथ ही इस पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
इधर, राजभवन के समक्ष धरना का कार्यक्रम भी हुआ. मौके पर दुर्गेश मुंडा, रविंद्र प्रसाद, बसंत भगत, भरत कुमार सिन्हा, संजय साहू, अरविंद उपाध्याय, जयंत विजय टोप्पो, सरफराज अहमद, सुनील सिंह, जेत सिंह टोप्पो, अलेकसियुस एक्का, फ्रांसिस भानु कच्छप, विजय उरांव, श्याम सुंदर राय, रामदेव मुंडा, हरिहर प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement