22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमलोगों के लिए जरूरी सूचना, 15 दिसंबर तक अपडेट करा लें केवाइसी, नहीं तो उपभोक्ताओं के ब्लॉक होंगे गैस कनेक्शन

संजीव सिंह आइअोसी ने राज्य के 42019 घरेलू गैस कनेक्शन ब्लॉक करने के निर्देश दिये रांची : इंडियन अॉयल काॅरपोरेशन (आइअोसी) ने झारखंड की 238 गैस एजेंसियों से जुड़े 42019 घरेलू गैस (एलपीजी) कनेक्शन ब्लॉक करने का निर्देश दिये हैं. अकेले रांची में 22 एजेंसी में 17 हजार 160 उपभोक्ताओं का कनेक्शन ब्लॉक करने या […]

संजीव सिंह
आइअोसी ने राज्य के 42019 घरेलू गैस कनेक्शन ब्लॉक करने के निर्देश दिये
रांची : इंडियन अॉयल काॅरपोरेशन (आइअोसी) ने झारखंड की 238 गैस एजेंसियों से जुड़े 42019 घरेलू गैस (एलपीजी) कनेक्शन ब्लॉक करने का निर्देश दिये हैं. अकेले रांची में 22 एजेंसी में 17 हजार 160 उपभोक्ताओं का कनेक्शन ब्लॉक करने या रद्द करने का निर्देश जारी किया गया है.
आइअोसी ने संबंधित उपभोक्ताओं की सूची उनकी एजेंसियों को उपलब्ध करा दी है. कांके रोड स्थित देवी गैस सर्विस में 840 उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन ब्लॉक करने की सूची जारी की गयी है. आइअोसी ने यह कदम संबंधित उपभोक्ता द्वारा एक से अधिक कनेक्शन रखने या फिर केवाइसी अपडेट नहीं रहने के कारण उठाया है. साथ ही पुराने ग्राहक की पहचान करने के उद्देश्य से कार्रवाई की जा रही है.
15 दिसंबर तक अपडेट करा लें अपना केवाइसी
आइअोसी के वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक हरीश मोहन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि आइअोसी ने संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही संबंधित उपभोक्ता को 15 दिसंबर 2018 तक निश्चित रूप से केवाइसी अपडेट कराने का निर्देश दिया गया है. उक्त तिथि के बाद केवाइसी अपडेट नहीं रहने पर प्रथम चरण में संबंधित उपभोक्ता का कनेक्शन ब्लॉक कर दिया जायेगा. इससे उन्हें गैस सिलिंडर की अापूर्ति नहीं की जायेगी. इसके बाद कनेक्शन भी रद्द कर दिया जायेगा.
आमलोगों के लिए जरूरी सूचना
आइअोसी ने राज्य की 238 गैस एजेंसियों को भेजी संबंधित उपभोक्ताओं की सूची, तय तिथि तक केवाइसी नहीं कराने पर होगी दिक्कत
केवाइसी अपडेट नहीं होने, एक से अधिक गैस कनेक्शन रखने और पुराने ग्राहकों की पहचान के लिए आइओसी द्वारा उठाया गया है यह कदम
ऐसे अपडेट कर सकते हैं केवाइसी
आइअोसी के वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक हरीश मोहन ने बताया है कि केवाइसी अपडेट कराने के लिए एजेंसी से फॉर्म लेकर उसे भरना है. उसके साथ स्वयं की पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की छाया प्रति, बिजली बिल या आवास से संबंधित प्रमाण पत्र की छाया प्रति जमा करना होगा. केवाइसी फॉर्म आइअोसी के पोर्टल या फिर (indane.co.in) से डाउनलोड कर सकते हैं.
जिलावार चिह्नित कनेक्शन संख्या
जिला उपभोक्ता
रांची 17160
चतरा 24
बोकारो 24
देवघर 2350
धनबाद 4084
दुमका 530
गढ़वा 637
गिरिडीह 2015
गोड्डा 269
गुमला 73
हजारीबाग 1630
सिमडेगा 807
जिला उपभोक्ता
जामताड़ा 331
खूंटी 214
कोडरमा 1155
लातेहार 01
लोहरदगा 557
पाकुड़ 924
पलामू 435
प सिंहभूम 314
पू सिंहभूम 4863
रामगढ़ 170
सरायकेला 1479
साहेबगंज 356

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें