19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारठ : दोआब क्षेत्र के विकास का रास्ता खोलेगा कुंडारो का पुल

सारठ : जमुआ-कुंडारो पुल का शिलान्यास जिस अंदाज में हुआ, उसकी चर्चा तो है ही. साथ ही लोगों में इस बात की भी चर्चा रही कि यह पुल कैसे इस दोआब क्षेत्र के लिए विकास का रास्ता खोलेगा. इस गांव को मुख्य पथ से जोड़ देने से कई गांवों के लिये शॉटकर्ट मार्ग खुलेगा. शिलान्यास […]

सारठ : जमुआ-कुंडारो पुल का शिलान्यास जिस अंदाज में हुआ, उसकी चर्चा तो है ही. साथ ही लोगों में इस बात की भी चर्चा रही कि यह पुल कैसे इस दोआब क्षेत्र के लिए विकास का रास्ता खोलेगा. इस गांव को मुख्य पथ से जोड़ देने से कई गांवों के लिये शॉटकर्ट मार्ग खुलेगा. शिलान्यास के बाद कृषि मंत्री श्री सिंह ने कहा :
आपका विश्वास व प्रेम ही मेरे काम करने का प्रेरणा है. नौ साल पहले किये गये वादे को पूरा किया हूं. कुंडारो गांव की धरती वीर स्वतंत्रता सेनानी स्व बालेश्वर महतो की धरती है. इसलिए कुंडारो पुल का नाम स्व बालेश्वर प्रसाद महतो के नाम से जाना जायेगा. गांव में बालेश्वर बाबू का स्मारक व शेड का निर्माण होने से गांव की एक अलग पहचान उभरेगी. मंत्री ने कहा : क्षेत्र में चार वर्षों के कार्यकाल में चार हजार करोड़ के कार्य किये गये हैं. जल्द सात -आठ पक्की सड़क व पुल बनाया जायेगा.
पथरड्डा में खुलेगा थाना
मंत्री ने कहा : जल्द ही पथरड्डा में पुलिस थाना खुलेगा. मेरे कार्यकर्ताओं को सजग रहने की जरूरत है. विरोधियों को विकास नहीं पच रहा है. तरह-तरह के षड्यंत्र कर रहे हैं. उससे सावधान रहने की जरूरत है.
इस पल के गवाह बने : पुलिस निरीक्षक बीके सिंह, थाना प्रभारी नवीन सिंह, संवेदक मनोज सिंह, भाजपा के रवि तिवारी, मौलाना अली अशरफ, पूर्व मुखिया नरेश यादव, नीलकण्ड यादव, कामदेव यादव, अजित यादव, संतोष साह, आशीष रुज, नरेश मेहरा, ललन मेहरा, परमानंद ठाकुर, शेखर सिंह, प्रदीप कुमार, राजकुमार यादव, जीतन मंडल, लक्ष्मण मेहरा, विष्णु राय, अशोक यादव, पंसस बिलो देवी, सुलचना देवी समेत हजारों लोग.
डेढ़ लाख में छपरा से मंगाया गया था हाथी: जानकारी के अनुसार, हाथी को छपरा से एक लाख 50 हजार किराया पर मंगाया गया है. वहीं बैंड-बाजा देवघर से 22 हजार में आया था. आयोजन पर एक लाख 72 हजार का खर्च होना चर्चा विषय बना हुआ है. एक समर्थक परमानंद ठाकुर ने बताया कि हम समर्थकों की दिली ख्वाइस थी कि हाथी पर सवार होकर मंत्री शिलान्यास करे, इसलिये हाथी मंगाया गया. वहीं संवेदक मनोज सिंह से पूछने पर वे टाल गये कि हाथी वे मंगवाये हैं.
पुलिस निरीक्षक बीके सिंह, थाना प्रभारी नवीन सिंह, संवेदक मनोज सिंह, भाजपा के रवि तिवारी, मौलाना अली अशरफ, पूर्व मुखिया नरेश यादव, नीलकण्ड यादव, कामदेव यादव, अजीत यादव, संतोष साह, आशीष रुज, नरेश मेहरा,ललन मेहरा,परमानंद ठाकुर, शेखर सिंह, प्रदीप कुमार, राजकुमार यादव, जीतन मंडल, लक्ष्मण मेहरा, विष्णु राय, अशोक यादव, पंसस बिल्लो देवी, सुलचना देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें