17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : इचाक में मिला काला शीशा लगा लावारिस सूमो वाहन, अंदर थे मुंह बंधे भूखे-प्यासे पांच मवेशी

इचाक : रांची-पटना मार्ग पर इचाक मोड़ स्थित सिझुआ राणी सती होटल के सामने मवेशियों से लदा वाहन खराब हो गया, जिसे छोड़ पशु तस्कर फरार हो गये. बताया जाता है कि टाटा सूमो वाहन (बीआर-02के-4881) से दो बैल व तीन गायों को पैर व मुंह बांध कर ले जाया जा रहा था. बुधवार को […]

इचाक : रांची-पटना मार्ग पर इचाक मोड़ स्थित सिझुआ राणी सती होटल के सामने मवेशियों से लदा वाहन खराब हो गया, जिसे छोड़ पशु तस्कर फरार हो गये. बताया जाता है कि टाटा सूमो वाहन (बीआर-02के-4881) से दो बैल व तीन गायों को पैर व मुंह बांध कर ले जाया जा रहा था. बुधवार को करीब आठ बजे सुबह ग्रामीणों ने सड़क पर सूमो को देखा नजदीक गये तो, टाटा सूमो में मवेशियों को देखा.
सूचना मिलते ही श्रीराम सेवा संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता वहां पहुंचे. सूचना मिलने पर इचाक पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने वाहन से मवेशियों को बाहर निकाला. इनमें एक बैल की मौत हो चुकी थी. वहीं भूखे प्यासे घायल एक बैल व तीन गाय का इलाज कराया गया. इचाक पुलिस ने मृत बैल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं सूमो को जब्त कर थाना ले गयी.
जीवित मवेशियों को श्रीराम सेवा संगठन के कार्यकारी केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद मेहता एवं अध्यक्ष सुजीत मेहता ने अपने संरक्षण में ले लिया. टाटा सूमो के आगे एवं शीशा पर आरजेडी के एक कद्दावर नेता स्टीकर लगा हुआ था और झंडा लगा था. वाहन में प्राप्त कागजात के मुताबिक वाहन का मालिक मो जुवैद (पिता-मो रजी आलम), बिगहा-थाना बेलागंज जिला गया है. बताया जाता है कि राजू खान (पिता-मो मिन्हाज) ने गाड़ी को खरीदी थी और मवेशी तस्करी का काम करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें