पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर लालू परिवार बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर लालू परिवार पर निशाना साधा है. हालांकि, ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जिनके परिवार ने 2005 में जनता से ठुकराये जाने के बाद भी 8 महीनों तक मुख्यमंत्री आवास खाली नहीं कर बंगला मोह की मिसाल कायम की. विधायक कोटे के फ्लैट हथियाने में नियम-कानून को ठेंगा दिखाया. वे बंगले में जमे रहने के लिए किसी भी हद तक जाने को उतारू हैं. राजद की पूरी राजनीति एक परिवार के लिए संपत्ति, बंगला, मॉल, फार्म हाउस और फ्लैट हथियाने पर सिमट गयी है. जबकि, एनडीए सरकार ने चार साल में सवा करोड़ गरीबों को घर देने का सपना पूरा किया.
एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि 3600 करोड़ के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में 225 करोड़ की दलाली खाने वाले क्रश्चियिन मिशेल को दुबई से पकड़ कर लाने में भारत को मिली बड़ी सफलता के तुरंत बाद बैंकों का 9000 करोड़ लेकर विदेश भागने वाला विजय माल्या पूरा मूलधन चुकाने को तैयार हो गया. एनडीए सरकार ने माल्या के खिलाफ जितनी मजबूती से मामला रखा है, उससे तय है कि ब्रिटिश कोर्ट उसे भारत को सौंपने का फैसला जल्द सुनायेगी. जिस कांग्रेस ने मिशेल, माल्या, नीरव चोकसी जैसे बडे़ आर्थिक अपराधी पैदा कर जनता का पैसा लुटने दिया उसकी बोलती बंद होने वाली है.