नयी दिल्ली : देश के सबसे लंबे रेल-सड़क पुल बोगीबील का 25 दिसंबर को उद्घाटन किया जाएगा. इस पुल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस पुल की बात करें तो यह ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तर तथा दक्षिणी तटों को जोड़ने का काम करता है. यह पुल 4.94 किलोमीटर लंबा है.
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री 25 दिसंबर को पुल का उद्घाटन करेंगे. इस दिन को सरकार सुशासन दिवस के रूप में भी मनाती है.
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने जनवरी 1997 में बोगीबील पुल की आधारशिला रखी थी लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा निर्माण कार्य के शुभारंभ के बाद अप्रैल 2002 में इसका कार्य शुरू हुआ. पिछले 16 वर्षों में इसके निर्माण को पूरा करने के लिये कई बार विभिन्न समय-सीमा तय की गयी लेकिन उस अवधि में कार्य पूरा नहीं हो सका. तीन दिसंबर को पहली माल गाड़ी इस पर से गुजरी.