- दुकानदारों ने भी सड़क पर कर रखा है अतिक्रमण
- एक साथ दो-चार बड़े वाहनों के आ जाने से लग जाता है जाम
- सड़क पर ही लगता है सब्जी बाजार
Advertisement
जमशेदपुर : पुलिस का अभियान हेलमेट जांच तक सिमटा, कहीं सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग तो कहीं नो-इंट्री में भी चल रही गाड़ियां
जमशेदपुर : ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी के कारण डिमना चौक से मानगो चौक तक जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रहती है. यातायात पुलिस की चौकी होने के बाद भी पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. मंगलवार को जब प्रभात खबर की टीम डिमना रोड पहुंची, तो देखा कि कहीं बड़ी गाड़ियों को सड़क […]
जमशेदपुर : ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी के कारण डिमना चौक से मानगो चौक तक जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रहती है. यातायात पुलिस की चौकी होने के बाद भी पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. मंगलवार को जब प्रभात खबर की टीम डिमना रोड पहुंची, तो देखा कि कहीं बड़ी गाड़ियों को सड़क के किनारे पार्क कर दिया गया है, तो नो-इंट्री में भारी वाहन खुलेआम चल रही है.
टीम ने देखा कि नो-इंट्री के समय पर भारी वाहन पुलिस चौकी को भी पार कर रही है, लेकिन इसके बाद भी वाहनों को रोकने के लिए न तो यातायात पुलिस का जवान आगे बढ़ता है और न ही अधिकारी की नजर इस पर पड़ती है. इसके कारण आम लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. कई बार लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
वाहनों की लगती है लंबी कतार
लोगों की मानें, तो यातायात पुलिस नो पार्किंग को लेकर कभी-कभार ही अभियान चलाती है. वर्तमान में पुलिस की जांच केवल हेलमेट जांच तक सिमट कर रह गयी है. मंगलवार को डिमना रोड पर कई जगहों पर सड़क किनारे ट्रक व ट्रेलर को खड़ा पाया गया, उसमें चालक भी नहीं थे. अासपास के दुकानदारों ने बताया कि सुबह से लगी हुई है.
उन्होंने बताया कि हर रोज कोई न कोई ट्रक, ट्रेलर और हाइवा लगा कर चला जाता है. वाहनों के सड़क पर खड़ी करने के कारण कई बार पूर्व में घटनाएं भी हो चुकी है. पिछले दिनों दो-तीन घटनाएं होने के बाद पूर्व यातायात डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने अभियान चलाया था, लेकिन एक बार स्थिति पहले जैसी हो गयी है. इसके अलावे दुकानदारों ने भी सड़क तक अतिक्रमण कर रखा है.
सामान लेने आने वाले लोगों की गाड़ियां भी सड़क पर पार्क रहती है, जिससे दोपहिया और चार पहिया वाहनों की लंबी कतार सड़क किनारे लग जाती है. इससे सड़क की चौड़ाई कम होती है. ऐसे में अगर दो-चार गाड़ी एक साथ आ जाये, तो सड़क पर जाम लग जाती है.
नो-इंट्री की अनदेखी. मंगलवार को जब ‘प्रभात खबर’ की टीम डिमना रोड पहुंची, तो देखा कि चालक गाड़ियों को जल्द से जल्द पार कराने के चक्कर में काफी तेज गति से चलाते हैं. बड़े वाहनों के तेज गति से चलने के कारण छोटे वाहन चालक रोड के किनारे खड़े हो जाते हैं.
डिमना से साकची की ओर आने के दौरान सड़क किनारे सब्जी बाजार रोड पर ही लगता है. ऐसे में रास्ते पर ही सब्जी बाजार लगने से आम लोग सब्जी खरीदने के लिए रुकते हैं. इससे सड़क पर जाम लग जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement