35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार भी जब्त

लातेहार/गढ़वा/ गिरिडीह : झारखंड के तीन जिले से आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से अत्याधुनिक हथियार भी मिले. लातेहार से पीएलएफआइ के चार, गढ़वा से जेजेएमपी के तीन और गिरिडीह से भाकपा माओवादी का एक नक्सली गिरफ्तार किया गया है. लातेहार में गिरफ्तार पीएलएफआइ के उग्रवादियों के पास से विदेशी हथियार […]

लातेहार/गढ़वा/ गिरिडीह : झारखंड के तीन जिले से आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से अत्याधुनिक हथियार भी मिले. लातेहार से पीएलएफआइ के चार, गढ़वा से जेजेएमपी के तीन और गिरिडीह से भाकपा माओवादी का एक नक्सली गिरफ्तार किया गया है. लातेहार में गिरफ्तार पीएलएफआइ के उग्रवादियों के पास से विदेशी हथियार भी बरामद किये गये है. पूरी कार्रवाई में जिला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ ने अहम भूमिका निभायी.
लातेहार में बड़ी वारदात की फिराक में थे उग्रवादी : पुलिस को सूचना मिली कि पीएलएफआइ का सबजोनल कमांडर अमित दस्ते के साथ बालूमाथ के तितिर महुआ जंगल में किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटा हुआ है. उनकी गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से छापामारी की.
उग्रवादी गुलाब यादव, रवि यादव, पवन कुमार यादव एवं राकेश पासवान को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. एसपी प्रशांत आनंद ने इसकी पुष्टि की. गिफ्तार राकेश पासवान को पहले भी किसी अन्य मामले में चतरा पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. उग्रवादियों के पास से दो जर्मन मेड रायफल भी बरामद किया गया है. उग्रवादियों के पास से 379 गोलियां, छह मोबाइल फोन तथा पीएलएफआइ का परचा बरामद किया है. एसपी ने बताया कि अभियान में शामिल अधिकारी व जवानों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें