मरकच्चो (कोडरमा) : नवलशाही थाना के बच्छेडीह पंचायत अंतर्गत विंडोमोह बिरहोर टोला में रह रहे संजय बिरहोर के पुत्र (करीब एक माह) की बीती रात मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार बच्चे की मौत ठंड लगने से हुई है. आदिम जनजाति बिरहोर परिवार के बच्चे की ठंड से हुई मौत के बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे है.
यहीं नहीं ठंड शुरू हुए कई दिन बीतने के बावजूद आज तक जिले में कंबल वितरण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इधर, जब एक बिरहोर नवजात की मौत हुई, तो प्रखंड प्रशासन की नींद खुली और बिरहोर टोला में कंबल का वितरण किया गया. मृतक नवजात के पिता संजय बिरहोर ने बताया कि एक माह पूर्व बच्चे का जन्म नवलशाही स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में हुआ था.
सोमवार की रात बच्चा अपनी मां के साथ पत्ते के बने कुनबा में सो रहा था, जहां ठंड से उसकी मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद पीड़ित परिजन बच्चे के कफन के लिए काफी देर तक प्रतिनिधियों व प्रखंड प्रशासन के लोगों के मदद के इंतजार में टकटकी लगाये रहे, पर सुबह 10 बजे तक कोई भी प्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारी गांव नहीं पहुंचे.
जैसे बिरहोर बच्चे की ठंड से मरने की खबर वायरल हुई. आनन-फानन में डोमचांच बीडीओ मनीष कुमार ने जीपीएस सहदेव यादव व पंचायत सेवक रामकुमार शर्मा को दो हजार रुपये नकद के साथ बिरहोर टोला भेजा. इसके बाद परिजनों ने बच्चे का अंतिम संस्कार किया.
ठंड शुरू, पर नहीं बंटा कंबल, टेंडर प्रक्रिया में उलझा है सिस्टम: बच्चे की ठंड से मौत को लेकर पूछे जाने पर बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि पिछले साल ठंड में इस बिरहोर टोला में कंबल का वितरण किया गया था. इस बार जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कंबल उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. ऐसे में कंबल का वितरण नहीं किया गया है.
बिरहोरों के आवास के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बिरहोरों के बिरसा आवास के लिए ग्रामसभा से पारित कराया गया है. जल्द इन लोगों का बिरसा आवास बनेगा. इधर, ठंड शुरू होने के बावजूद कंबल वितरण शुरू नहीं होने को लेकर प्रभात खबर ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी शफीक आलम से बात की, तो उन्होंने बताया कि हाल में टेंडर प्रक्रिया पूरी हुई है. जल्द टेंडर फाइनल होते कंबल का वितरण किया जायेगा.
मौत के बाद खुली नींद, कंबल का हुआ वितरण: ठंड से बच्चे की मौत की खबर के बाद प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की नींद खुली. डोमचांच बीडीओ मनीष कुमार द्वारा बिरहोर परिवारों के बीच 20 कंबल का वितरण किया गया. यहीं नहीं राजद प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बिरहोर परिवारों के लिए 10 कंबल उपलब्ध कराये. इसका वितरण राजद के वरीय नेता महावीर यादव ने किया. मौके पर सीआइ मदन कुमार सुमन, राजस्व कर्मी रामवृक्ष मोची, किशोर यादव, पिंकू साव, महेश साव, वीरेंद्र यादव, गल्लू खान, अनिल कुमार उपस्थित थे.