Advertisement
पारा शिक्षक मामले में संवेदनहीनता दिखा रही है सरकार : गिरिनाथ
गढ़वा : पारा शिक्षकों के आंदोलन पर सरकार की संवेदनहीनता के कारण पठन- पाठन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है़ सरकार के गिने चुने दिन ही बचे हैं, ऐसे में अपनी हठधर्मिता छोड़ कर उनकी मांगें मान कर गंगा नहा लेना चाहिए. उक्त बातें पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता […]
गढ़वा : पारा शिक्षकों के आंदोलन पर सरकार की संवेदनहीनता के कारण पठन- पाठन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है़ सरकार के गिने चुने दिन ही बचे हैं, ऐसे में अपनी हठधर्मिता छोड़ कर उनकी मांगें मान कर गंगा नहा लेना चाहिए. उक्त बातें पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही.
उन्होंने कहा कि उनकी कमेटी ने वर्ष 2007 में तत्कालीन शिक्षा निदेशक सुनील वर्णवाल को अनुसंशा सौंपी थी. लेकिन भाजपा के सरकार आने के बाद उसे निरस्त कर दिया गया़ वे मांग करते हैं कि उक्त अनुसंशा को सरकार लागू करे. श्री सिंह ने कहा कि राज्य के 67 हजार पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं, इसे प्राथमिक शिक्षा पूरी तरह चरमरा गयी है़
उन्होंने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों पर हिंसा फैलाने की बात कहती है. लेकिन वह खुद महिला पारा शिक्षकों को जेल भेज कर हिंसा फैला रही है. गिरिनाथ सिंह ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करनेवाली रघुवर सरकार द्वारा दुमका से पंचायत यात्रा की शुरुआत की गयी है. लेकिन दुमका से ही राज्य के भ्रष्टाचार की गंगोत्री निकली है़
दुमका में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार करते हुए सरकारी योजनाओं में स्कूटर से मिट्टी ढोने का मामला सामने आया है़ उच्च न्यायालय भवन निर्माण में घोटाला की बात सामने आते ही उसकी संचिका गायब हो गयी़ भाजपा के शासनकाल में सबसे अधिक भ्रष्टाचार हुआ है़ किसानों के मिलनेवाले बीज काफी घटिया क्वालिटी के हैं.
इससे किसानों को नुकसान होगा़ पूर्व विधायक ने कहा कि गढ़वा प्रखंड के करमडीह -जाटा मार्ग छह माह पहले बना था, उसका अस्तित्व ही समाप्त हो गया़ यह घोटाला नहीं तो और क्या है़ भाजपा सरकार सभी मोर्चे पर विफल है और निजी स्वार्थ में प्रचार-प्रसार कर वाहवाही लूट रही है़ श्री सिंह ने कहा कि पारा शिक्षकों के मामले में उन्होंने 29 नवंबर को राज्यपाल से मिलकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है़ प्रेसवार्ता में राजद के जिलाध्यक्ष शरीफ अंसारी, सुरेश गुप्ता,अरविंद मिश्रा, युवा जिलाध्यक्ष सुरज सिंह, विजय रविदास, सूर्यनारायण यादव, लाल सिंह आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement