17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी व धवन के घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने पर गावस्कर ने उठाये सवाल

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बीसीसीआइ से पूछा कि इंग्लैंड में छह महीने बाद होनेवाले विश्व कप से पहले शिखर धवन और महेंद्र सिंह धौनी को घरेलू टूर्नामेंटों से बाहर रहने की अनुमति कैसे दी गयी. टेस्ट टीम से बाहर धवन मेलबर्न में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. […]

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बीसीसीआइ से पूछा कि इंग्लैंड में छह महीने बाद होनेवाले विश्व कप से पहले शिखर धवन और महेंद्र सिंह धौनी को घरेलू टूर्नामेंटों से बाहर रहने की अनुमति कैसे दी गयी. टेस्ट टीम से बाहर धवन मेलबर्न में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. धौनी ने एक नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है. धौनी को टी-20 टीम में नहीं चुना गया, जबकि वह 2014 में ही टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. वह सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा हैं.
गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा कि हमें धवन और धौनी से नहीं पूछना चाहिए कि वे घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहे. हमें बीसीसीआइ और चयनकर्ताओं से पूछना चाहिए कि उन्होंने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की अनुमति कैसे दी, जब वे देश के लिए नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि भारतीय टीम को अच्छा खेलना है, तो खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
गावस्कर ने कहा कि धौनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेली. उसके पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भी वह टीम में नहीं हैं, उन्होंने आखिरी मैच एक नवंबर को खेला और अगला जनवरी में खेलेंगे. विश्व कप टीम में उनकी जगह को लेकर और सवाल उठेंगे. उन्होंने कहा कि उम्र के साथ खेल में बदलाव आता है. यदि आप घरेलू स्तर पर ही क्रिकेट खेलते रहे तो कैरियर का विस्तार करने में मदद मिलती है और अभ्यास भी हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें