24 विभागों के साथ बजट की तैयारियों पर बैठक
पटना : वित्त विभाग ने नये वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट को तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत सोमवार को 24 विभागों के साथ बजट की तैयारी से संबंधित विशेष बैठक हुई.
एक-एक करके सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बजट को लेकर समीक्षा की गयी. अगर किसी विभाग ने किसी मद में वर्तमान बजट से ज्यादा राशि की डिमांड की है, तो उनसे इसका कारण पूछा गया. किसी खास मद में अधिक राशि की आवश्यकता क्यों है, यह विभाग को समझाना पड़ा. इसके बाद वित्त विभाग को यह तर्क सही लगा, तो नये बजट में अधिक राशि मंजूर की गयी.
नये बजट को ज्यादा वास्तविक और सटीक तैयार करने के लिए यह कवायद की जा रही है. सभी विभागों से स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय और पूंजीगत व्यय में अलग-अलग राशि की संभावित व्यय के बारे में बात की गयी. इन तमाम डाटा की समीक्षा करने के बाद सभी विभागों को अब सीएफएमएस के माध्यम से नया बजट तैयार करके भेजना होगा.