- हड़बड़ी में गिरे कुछ हल्के गहने पड़ोसियों को मिले, लौटाये
- पुलिस को जानकार व्यक्ति के वारदात में शामिल होने का शक
- गहनों से भरे बैग व अटैची पर ही चोरों ने किया हाथ साफ
- तीन दिन पहले पति ने थाने में लिखकर दिया था कि मारपीट नहीं करेगा
Advertisement
जमशेदपुर : शादी की हो रही थी तैयारी, चोरो ने कर दिया 18 लाख के गहनों पर हाथ साफ
जमशेदपुर : कदमा-सोनारी लिंक रोड स्थित एल5-152 निवासी टाटा स्टील कर्मचारी विमल कुमार के घर से बीती रात करीब 18 लाख रुपये मूल्य के गहने की चोरी हो गयी. चोरों ने घर के अन्य सामान को छोड़ सिर्फ एक अटैची और एक गहनों से भरे बैग पर ही हाथ साफ किया. उक्त अटैची को घर […]
जमशेदपुर : कदमा-सोनारी लिंक रोड स्थित एल5-152 निवासी टाटा स्टील कर्मचारी विमल कुमार के घर से बीती रात करीब 18 लाख रुपये मूल्य के गहने की चोरी हो गयी. चोरों ने घर के अन्य सामान को छोड़ सिर्फ एक अटैची और एक गहनों से भरे बैग पर ही हाथ साफ किया.
उक्त अटैची को घर के पीछे से बरामद किया गया है, जबकि गहने वाला बैग चोर साथ लेते गये हैं.
विमल कुमार प्लानिंग विभाग में बतौर एसोसिएट्स कार्य कर रहे हैं. 10 दिसंबर को उनकी शादी होने वाली है. शादी को लेकर गहने की खरीदारी की जा चुकी थी. पुलिस इस मामले में नौकरानी और कुछ पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कुछ पड़ोसियों ने गहने लौटाये हैं, उनसे भी पूछताछ की जा रही है.
पीछे का दरवाजा खुला था, घर से गहने का बक्सा गायब था
जानकारी के मुताबिक विमल कुमार नाइट शिफ्ट ड्यूटी गये थे. सोमवार सुबह पिता सोकर उठे तो पीछे का गेट खुला हुआ पाया. वह अपने छोटे बेटे के साथ डायलिसिस कराने अस्पताल चले गये. इस बीच विमल की मां और बहनें उठी तो पलंग के नीचे रखे गहने की पेटी और बैग गायब पाया. घर के पीछे निकलीं तो एक अटैची रखा हुआ पाया.
लेकिन गहने वाला बैग गायब था. नाइट शिफ्ट से लौटे विमल ने पुलिस को सूचित किया. सूचना पाकर थाना प्रभारी जितेंद्र ठाकुर पहुंचे. इस बीच एक पड़ोसी ने तीन सेट कान की बाली लौटायी. उनका कहना था कि जब वे सुबह उठे तो घर के पीछे नीचे पड़ा हुआ मिला था. पड़ोस की एक अन्य महिला अंगूठी लेकर आयी और बताया कि वह उन्हें गिरा हुआ मिला.
बाद में एसपी सिटी प्रभात कुमार, डीएसपी अरविंद कुमार समेत अन्य पदाधिकारी भी पहुंचे और तफ्तीश शुरू की. पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद ली. थाना प्रभारी जितेंद्र ठाकुर ने आशंका जतायी है कि किसी जानकार ने ही इस घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस को अंदेशा, चोर घर की स्थिति से वाकिफ था
विमल कुमार के आवास पर किसी जानकार के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही जा रही है. जिस मकान में चोरी हुई है,उसमें दो कमरे हैं. एक में विमल के पिता और भाई सोते हैं जबकि दूसरे में मां और उनकी बहन थी. जहां मां और बहन सोयी थी, उसके ही पलंग के नीचे में एक गहने का बैग था जबकि पास में अटैची थी.
पीछे के क्वार्टर का दरवाजा बंद था और अंदर में लगा हुआ ग्रिल भी अंदर से ही बंद था, जिसका ताला टूटा नहीं है. चोर अंदर ताला खोलकर गया और फिर गहनों का बैग और अटैची ले गया. इसके अलावा कोई भी सामान नहीं छुआ है.
नये गहने जो शादी के लिए रखे गये थे, उसी को चोर ले गये जबकि अलमारी में मां के और गहने थे. पुलिस को अंदेशा है कि सुबह के वक्त ही घटना को अंजाम दिया गया था, जिस कारण हड़बड़ी में कुछ गहने रास्ते में गिर गये होंगे, जिसको पड़ोसियों ने उठा लिये थे.
रघुनाथ पांडेय समेत यूनियन के कई नेता भी पहुंचे
टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय भी मौके पर पहुंचे. कुछ और ट्रेड यूनियन नेता और कमेटी मेंबर भी वहां आये थे. यूनियन नेताओं ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये तथा पुलिस से अपराधियों पर नकेल कसने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement