15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया : थाई एयर एशिया ने शुरू की गया-बैंकॉक विमान सेवा

बोधगया : बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया तक बौद्ध श्रद्धालुओं को पहुंचने में सुविधा की बढ़ोतरी की कड़ी में सोमवार को थाई एयर एशिया के विमान ने भी गया से बैंकॉक के लिए उड़ान शुरू कर दी. सोमवार को बैंकॉक से पहली उड़ान में कुल 160 यात्री यहां पहुंचे और गया से बैंकॉक के लिए 25 […]

बोधगया : बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया तक बौद्ध श्रद्धालुओं को पहुंचने में सुविधा की बढ़ोतरी की कड़ी में सोमवार को थाई एयर एशिया के विमान ने भी गया से बैंकॉक के लिए उड़ान शुरू कर दी. सोमवार को बैंकॉक से पहली उड़ान में कुल 160 यात्री यहां पहुंचे और गया से बैंकॉक के लिए 25 यात्री रवाना हुए.
विमान सेवा के शुभारंभ के अवसर पर थाई एयर एशिया के जीएम सुरेश नायर (भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका व नेपाल) ने बताया कि 29 मार्च तक सप्ताह में चार दिन गया-बैंकॉक विमान सेवा जारी रहेगी.
उन्होंने बताया कि सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को गया-बैंकॉक उड़ान सेवा शुरू की गयी है. इसमें दूसरी विमानन कंपनियों की अपेक्षा कम किराये में सेवा प्रदान की जा रही है. यद्यपि गया से बैंकॉक के लिए पहले से ही कई विमानन कंपनियां सेवा प्रदान कर रही हैं, फिर भी बेहतर सर्विस व कम किराया के कारण दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों से खासकर बौद्ध श्रद्धालुओं की आवाजाही एयर एशिया के विमानों से ज्यादा होने की उम्मीद है.
उन्होंने बताया कि एयर एशिया के विमानों से बिहार-झारखंड के यात्री भी कम किराये में बैंकॉक की यात्रा कर पायेंगे. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो पर्यटन सीजन के बाद भी एयर एशिया गया-बैंकॉक उड़ान सेवा जारी रखेगा. गया एयरपोर्ट से थाई एयर एशिया की विमान सेवा शुरू होने पर मगध की आयुक्त टीएन बिंधेश्वरी ने दीप प्रज्वलित कर काउंटर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि यह खुशी की बात है कि गया एयरपोर्ट से आवाजाही करने में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
इससे स्थानीय लोगों को बैंकॉक की यात्रा करने में सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही पूरे एयरपोर्ट टर्मिनल को पूर्ण रूप से वातानुकूलित कर दिया जायेगा. अन्य सुविधाएं भी बढ़ायी जा रही हैं. बैंकॉक से सुबह 10 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचने पर फायर टेंडर के माध्यम से वाटर सेल्यूट किया गया. इसके बाद 10:40 बजे आयुक्त व अन्य ने झंडी दिखा कर विमान को बैंकॉक के लिए रवाना किया.
विमान से आये यात्रियों को बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी, भिक्खु बोधानंद व बीटीएमसी के सदस्य डॉ अरविंद सिंह ने खादा भेंट कर स्वागत किया.
  • आगामी 29 मार्च तक सप्ताह में चार दिन जारी रहेगी एयर एशिया की सेवा
  • दूसरी विमानन कंपनियों के मुकाबले कम भाड़े में शुरू की गयी है सेवा
  • गया एयरपोर्ट पर मगध आयुक्त टीएन बिंधेश्वरी ने दीप प्रज्वलित कर किया काउंटर का उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें